संकट में 112 डायल करते ही हथियार व सीसीटीवी से लैस वाहन से पहुंचेगी पुलिस
संकट में 112 डायल करते ही हथियार व सीसीटीवी से लैस वाहन से पहुंचेगी पुलिस
पुलिसकर्मी लोकेशन पर पहुंचकर पीड़ित की करेंगे मदद..!!
जयपुर। महानगरों की तर्ज पर राजस्थान के शहरों में भी आपातकालीन हालात में सहयोग प्रणाली टीम काम करेगी। अब किसी भी संकट के समय 112 नंबर पर डायल करते ही तुरन्त पुलिस सहायता मौके पर पहुंचेगी।
कंट्रोल रूम से फोन आने के बाद अत्याधुनिक संसाधनों से लैस डायल 112 नंबर वाहन पर सवार पुलिसकर्मी लोकेशन पर पहुंचकर पीड़ित की मदद करेंगे। जैसे जैसे जनसंख्या का अनुपात बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे अपराधिक घटनाओं में भी बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में अब पुलिस को भी अत्याधुनिक बनाने की तरफ जोर दिया जा रहा है। इसी कड़ी में सरकार ने पुलिस बेड़े को अत्याधुनिक संसाधनों से लैस वाहन प्रदान किए हैं। पुलिस अधिकारियों की मानें तो इन वाहनों के आने के बाद परिवादी के पास जल्द से जल्द पुलिस सहायता पहुंच पाएगी।
चारों दिशाओं में है कैमरे….
जानकारी अनुसार गाड़ी में मेडिकल किट और हथियार हैं। इसके साथ ही गाड़ी के चारों दिशाओं में चार सीसीटीवी कैमरे लगे हैं जोकि सीधे अभय कमांड सेन्टर से जुड़े हुए हैंं। जब भी किसी सूचना पर यह गाडी मौके पर पहुंचेगी तो अभय कमांड में बैठे पुलिस अधिकारी मौके की स्थिति को देख सकेंगे। इसके साथ ही पुलिस की कार्यप्रणाली में भी पारदर्शिता आएगी।
सूचना मिलते ही पहुंचेगी पुलिस..
एक गाड़ी में तीन पुलिसकर्मी सवार रहेंगे। वाहन चालक कम्पनी का होगा।
सूचना मिलने के महज 2 मिनट में चालक को गाड़ी स्टार्ट करके घटनास्थल के लिए रवाना होना होगा। पुलिस अधिकारियों की मानें तो परिवादी को जल्द पुलिस पुलिस सहायता प्राप्त हो जाएगी। समय को देखते हुए पुलिस को अत्याधुनिक बनाने की प्रक्रिया में इन वाहनों को पुलिस बेडे और लोगों के लिए काफी अच्छा माना जा रहा है।
Comments are closed.