रंजिश के चलते चचेरे भाई की गोली मारकर हत्या, पुलिस कर रही आरोपी की गिरफतारी के प्रयास
रंजिश के चलते चचेरे भाई की गोली मारकर हत्या, पुलिस कर रही आरोपी की गिरफतारी के प्रयास
पंजाब के बठिंडा क्षेत्र के तलवंडी साबो के गांव गहलेवाला निवासी एक युवक की शनिवार को रंजिश के चलते गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। मृतक की पहचान हरदीप सिंह निवासी तलवंडी साबो के तौर पर हुई जबकि आरोपी बलविंदर सिंह मौके से फरार हो गया। तलवंडी साबो के डीएसपी बूटा सिंह ने बताया कि हरदीप सिंह और बलविंदर सिंह के बीच कुछ समय पहले किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। जिसके चलते दोनों में रजिश हो गई थी। उन्होंने बताया कि शनिवार को जब हरदीप सिंह गांव कोरेआणा से वापिस आ रहा था तो रास्ते में बलविंदर सिंह ने उसे घेरकर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया। डीएसपी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी बलविंदर सिंह के खिलाफ थाना तलवंडी साबो में हत्या का केस दर्ज कर उसकी गिरफतारी के प्रयास शुरू कर दिए है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। मृतक के सीने पर लगी गोलियां आरोपी बलविंदर सिंह ने हरदीप सिंह के सीने पर गोलियां दागी थी। जिस के चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। हलांकि पुलिस की तरफ से अभी तक कोई पुष्टि नहीं की गई कि आरोपी ने हरदीप को कितनी गोलियां मारी है। लेकिन बताया जा रहा कि आरोपी ने दो गोलियां सीधे हरदीप के सीने में मारी है। मृतक अपने माता पिता का इकलौता पुत्र था।
Comments are closed.