अलीगढ़ में किशोरी की गर्दन पर चाकू रखकर धमकाने वाला पुलिस ने भेजा जेल
अलीगढ़ में किशोरी की गर्दन पर चाकू रखकर धमकाने वाला पुलिस ने भेजा जेल
अलीगढ़ गंगीरी के गांव नगला लाले में शनिवार को टेंपो चालक से विवाद के बाद अपनी जान बचाकर भाग रहे युवक ने किशोरी को पकड़ कर उसकी गर्दन पर चाकू रख दिया। इस मामले में पुलिस ने किशोरी के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपित को जेल भेजा है।गंगीरी के गांव मुड़िया खेड़ा निवासी टेंपो चालक के भाई संजीव कुमार पुत्र प्रभूदयाल ने थाने में दी तहरीर में बताया कि उसके भाई राधेश्याम की ससुराल जिला कासगंज के थाना सिढ़पुरा के गांव चनसिंहपुर में है। उसकी पत्नी के सगे मौसेरे भाई जिला एटा के थाना बागवाला के गांव नगला सुम्मेर निवासी मोनू पुत्र दुर्वीन सिंह का भाई की छोटी नाबालिग साली के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था।कुछ दिन पूर्व सभी रिश्तेदारों ने बैठकर समाज में बदनामी के डर से किशोरी को मोनू के चंगुल से छुड़ाकर, किशोरी के पिता ने अपने दामाद टेंपो चालके के यहां भेज दी थी। और जल्द लड़का देखकर रिश्ता करने की बात कही थी।बीते शनिवार को टेंपो चालक गंगीरी के गांव मलसई पर अपना टेंपो लेकर खड़ा था।उसी समय मोनू व उसके ही गांव का रंजीत पुत्र महावीर व थाना अकराबाद के गांव दरियापुर निवासी पुष्पेन्द्र पुत्र शीशपाल आये और टेंपो को सांकरा गंगा स्नान की कहकर छह सौ रूपये में किराए पर तय किया। बता
Comments are closed.