हुलिया बदल बाइक से भागा अमृतपाल, पुलिस ने किया जब्त, पत्नी बब्बर खालसा की मेंबर, फंड जुटाती है, मां से 1 घंटे पूछताछ
खालिस्तान समर्थक अमृतपाल की तलाश में पुलिस का ऑपरेशन लगातार पांचवें दिन भी जारी है. जिस बाइक से वह भागा, उसे पुलिस ने बरामद कर लिया. बाइक जालंधर से करीब 45 किलोमीटर दूर दारापुर इलाके में लावारिस हालत में मिली.
उधर, पुलिस ने दोपहर लगभग 12 बजे अमृतसर के जल्लूपुर खेड़ा गांव में अमृतपाल की मां से करीब एक घंटे पूछताछ की. हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि पूछताछ किस मामले को लेकर की गई है. इस दौरान पुलिस ने अमृतपाल की पत्नी किरणदीप कौर से भी सवाल-जवाब किए.
अमृपताल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर NRI है. वह बब्बर खालसा की एक्टिव मेंबर है. एक सीनियर ब्रिटिश खुफिया अफसर ने बताया कि किरणदीप बब्बर खालसा के लिए फंड जुटाती है. 2020 में उसे और 5 लोगों को बब्बर खालसा के लिए पैसे जुटाने के आरोप में गिरफ्तार भी किया गया था. वह ब्रिटेन से खालिस्तान मूवमेंट के लिए फंडिंग कर रही थी.
Comments are closed.