पुलिस ने नाबालिक लड़की को 12 घंटे घंटे में ही कर लिया बरामद
पुलिस ने नाबालिक लड़की को 12 घंटे घंटे में ही कर लिया बरामद
अपनी मां के द्वारा डांटने पर नाराज होकर घर से निकल गई थी लड़की
फतह सिंह उजालामानेसर 01 मार्च । 29. फरवरी गुरुवार को थाना मानेसर, में एक नाबालिक लड़की उम्र-14 साल की गुमशुदगी के संबंध में सूचना प्राप्त हुई। उपरोक्त घटना के संबंध में थाना मानेसर, में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।
जिला पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया दीपक जेवरिया, पुलिस उपायुक्त मानेसर, के दिशा निर्देशानुसार नाबालिग लड़की की तलाश के लिए अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया। निरीक्षक वीरेंद्र, प्रबंधक थाना मानेसर, गुरुग्राम की अगुवाई में पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए महज 12 घन्टे के अन्दर गुमशुदा नाबालिक लड़की को गांव नाहरपुर, गुरुग्राम से बरामद किया।
लड़की अपनी मां द्वारा डांटे जाने पर गुस्से में घर से चली गई थी। लड़की को 01 मार्च शुक्रवार को न्यायालय में पेश कर लड़की के बयान दर्ज किए गए तथा सीवीसी में काउंसलिंग उपरान्त गुमशुदा लड़की को उनके परिजनों को सौपं दिया गया है। बच्ची को पाकर परिजनों ने गुरुग्राम पुलिस का धन्यवाद किया।
Comments are closed.