नवविवाहिता के शव को पुलिस ने फोरलेन से किया बरामद
नवविवाहिता के शव को पुलिस ने फोरलेन से किया बरामद शव के पास से मिले आधार कार्ड के अनुसार मुजफ्फरपुर की रहने वाली है महिला
🔷 हत्या कर साक्ष्य छुपाने के लिए महिला के शव को फोरलेन पर लगाया गया था ठिकाने
✍️… छपरा (सारण) : छपरा शहर के नयागांव थाना अंतर्गत महदलीचक फोरलेन के समीप एक नवविवाहिता का शव मिलने की सूचना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना के बाद नयागांव थाना पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. जिसके बाद महिला के शव की तलाशी ली गई तो उसके पास से एक आधार कार्ड बरामद हुआ. जिसके अनुसार महिला पड़ोसी जिला मुजफ्फरपुर के कुढ़नी गांव निवासी मनोरंजन कुमार सिंह की 28 वर्षीय पत्नी चंचल देवी के रूप में की गई. लेकिन फिलहाल महिला के शव की पूर्ण रूप से शिनाख्त और पहचान को लेकर पुलिस प्रयास में जुटी है. उस महिला की गला रेत कर निर्मम तरीके से हत्या की गई है.
वही नयागांव थाना अध्यक्ष ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव की शिनाख्त को लेकर पहुंचे कुछ लोगों के द्वारा अनभिज्ञता जाहिर की गई. वहीं पुलिस शव का पोस्टमार्टम छपरा सदर अस्पताल में कराए जाने के बाद पहचान के लिए उसे 72 घंटे तक के लिए सुरक्षित रखेगा. इस मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि मृत महिला की उम्र करीब 28 वर्ष बताई जा रही है. उसके पास से मिले आधार कार्ड के अनुसार वह चंचल देवी हो सकती है, लेकिन शव की शिनाख्त होने के बाद ही
इस विषय में कुछ कहा जा सकेगा. जिले के नयागांव थाना अंतर्गत महदलीचक फोरलेन के समीप से बरामद शव की शिनाख्त फिलहाल नहीं हो सकी है. मृतका की उम्र करीब 24 से 25 वर्ष बताई जा रही है. जो कि लाल रंग की समीज और काले रंग की लेगीज पहनी हुई है. आसपास के गांव से उसकी पहचान नहीं होने के बाद ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि महिला की हत्या कहीं अन्यत्र किए जाने के बाद उसके शव को ठिकाने लगाने के लिए फोरलेन के समीप फेंका गया था. महिला की गला रेत कर निर्मम तरीके से हत्या की गई है।
Comments are closed.