बुलन्दशहर ::- दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप लूटने वाले दो लुटेरों को पुलिस ने किया ढेर
— आशीष और अब्दुल नाम के दो लुटेरों को बुलन्दशहर सिटी कोतवाली पुलिस और पहासू ने किया ढेर — दो माह पूर्व धमेडा अड्डे पर लुटेरों ने ज्वेलरी शॉप के मालिक को गोली मार लूट ली थी ज्वेलरी शॉप — सिटी कोतवाली और पहासू थाना क्षेत्र में हुई लुटेरों से पुलिस की मुठभेड़, — जवाबी फायरिंग में आशीष और अब्दुल पुलिस की गोली लगने से हुए ढेर — लुटेरों के कब्जे से लुटे गए सोने चांदी के गहने, तमंचे कारतूस आदि बरामद
Comments are closed.