पुलिस की ईआरवी टीम ने गर्भवती को 17 मिनट में हॉस्पिटल पहुँचाया
हॉस्पिटल से सम्पर्क कर महिला व नवजात को हॉस्पिटल में दाखिल कराया
गर्भवती महिला व नवजात बच्चे को समय पर मिला उपचार, दोनों सुरक्षित
अस्पताल जाते समय बीच रास्ते में ही बच्चों को दे दिया गया था जन्म
फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम: 10 अप्रैल । 9 अप्रैल बुधवार को ईआरवी-269 की पुलिस टीम अपनी ड्यूटी पर दौलताबाद चौक पर तैनात थी। समय करीब 9.30 बजे एक कार ईआरवी की पुलिस टीम के पास आकर रुकी और कार में सवार एक व्यक्ति ने सिविल हॉस्पिटल का पता पूछा। कार में 01 गर्भवती महिला व उसके साथ 02 व्यक्ति थे। पुलिस टीम ने कार में सवार गर्भवती महिला को देखा, जिसकी स्थिति अत्यन्त असामान्य थी।
ईआरवी-269 पर तैनात ईएचसी सुरेन्द्र व चालक सिपाही जयभगवान ने तुरन्त कार में सवार गर्भवती महिला की हालात व परिस्थिति को मध्यनजर रखते हुए अपनी समझबूझ व विवेक के साथ गाड़ी को अतिशीघ्र हॉस्पिटल पहुँचाने का निर्णय लिया और जिस कार में गर्भवती महिला सवार थी उस कार के आगे ईआरवी गाड़ी का सायरन बजाते हुए व रास्ता में आने वाले वाहनों को साईड करते हुए मात्र 17 मिनट में गर्भवती महिला को हॉस्पिटल पहुँचाया, परन्तु गर्भवती महिला रास्ते में ही बच्चे को जन्म दे चुकी थी और दोनों (महिला व बच्चे) की हालात असामान्य थी।
हॉस्पिटल पहुँचते ही पुलिस टीम ने तुंरत हॉस्पिटल के स्टॉफ से सम्पर्क करके गर्भवती महिला व नवजात शिशु को हॉस्पिटल में दाखिल कराया। डॉक्टर द्वारा महिला व नवजात शिशु का उपचार किया गया। उपचार करने उपरान्त पुलिस टीम ने डॉक्टर से मां व बच्चे की स्थिति के बारे में पूछा गया तो डॉक्टर ने दोनों को स्वस्थ व सामान्य बतलाया।
पुलिस टीम ने महिला सोनू (उम्र 24 वर्ष) के साथ हॉस्पिटल में उपस्थित महिला के पति/नवजात शिशु के पिता हसन तथा महिला के भाई/नवजात शिशु के मामा सद्दाम को महिला व शिशु को देखभाल करने तथा जरूरत पड़ने पर 112 नम्बर पर कॉल करके पुलिस सहायता प्राप्त करने की हिदायत दी गई। नवजात शिशु के पिता, मामा व मां हयातपुर में मजदूरी का काम करते है, जिन्होंने गुरुग्राम पुलिस द्वारा किए गए उपरोक्त कार्य की सराहना करते हुए गुरुग्राम पुलिस का धन्यवाद किया।
Comments are closed.