ग्रीन गुरुग्राम अभियान के तहत नगर निगम द्वारा पौधारोपण जारी, पुलिस ने भी किया सक्रिय योगदान
ग्रीन गुरुग्राम अभियान के तहत नगर निगम द्वारा पौधारोपण जारी, पुलिस ने भी किया सक्रिय योगदान
– अभियान के तहत 4 लाख से अधिक पौधे लगाने के लक्ष्य के साथ लगातार किया जा रहा पौधारोपण
गुरुग्राम, 12 अगस्त। शहर को हरा भरा और स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से नगर निगम गुरुग्राम द्वारा चलाए जा रहे ‘ग्रीन गुरुग्राम’ अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम लगातार जोरों-शोरों से जारी है। मानसून के मौसम में चार लाख झाड़ीनुमा पौधों और 40 हजार बड़े पेड़ों को लगाने के लक्ष्य के साथ एमसीजी की बागवानी शाखा प्रतिदिन विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय होकर स्थानीय नागरिकों के सहयोग से पौधारोपण कर रही है।
इस महत्वपूर्ण अभियान में गुरुग्राम पुलिस ने भी पहल करते हुए सहयोग दिया है। सोमवार को सेक्टर-9ए पुलिस थाना के स्टाफ एवं नागरिकों ने मिलकर सेक्टर के विभिन्न पार्कों में पौधे लगाए। साथ ही आमजन से पौधों की नियमित देखभाल एवं संरक्षण करने का आह्वान किया गया ताकि लगाए गए पौधे स्वस्थ एवं मजबूत होकर शहर की हरियाली बढ़ा सकें। इस अवसर पर इंस्पेक्टर कुलदीप और उनकी टीम ने भी उत्साहपूर्वक पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लिया और जनता के बीच जागरूकता फैलाने का प्रयास किया।
नागरिकों ने इस पहल की खुले दिल से सराहना की और कहा कि ऐसे कदम न केवल पर्यावरण संरक्षण के लिए जरूरी हैं, बल्कि इससे भविष्य की पीढिय़ों के लिए स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित होगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि नगर निगम और पुलिस विभाग के साथ-साथ और अधिक लोग इस अभियान में भाग लेकर गुरुग्राम को हरित और सुंदर बनाएंगे।
निगमायुक्त प्रदीप दहिया के अनुसार नागरिकों की भागीदारी से यह अभियान सफल हो रहा है। आम जनता से अपील है कि वे इस पौधारोपण कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लें और पौधों की देखभाल सुनिश्चित करें ताकि गुरुग्राम एक ग्रीन और प्रदूषण मुक्त शहर बन सके।
एमसीजी बागवानी शाखा के कनिष्ठ अभियंता प्रियदीप व अखलाक ने बताया कि मानसून के दौरान लगाए गए पौधों की नियमित निगरानी की जाती है और समय-समय पर उनकी सिंचाई तथा संरक्षण कार्य भी किए जाते हैं। इस प्रकार ‘ग्रीन गुरुग्राम’ अभियान के माध्यम से नगर निगम और पुलिस विभाग ने मिलकर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं, जो आने वाले समय में शहर की खुशहाली और स्वच्छता को नया आयाम देंगे।