राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता में विजयी छात्रों को पुलिस आयुक्त ने किया सम्मानित
Loading...
राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता में विजयी छात्रों को पुलिस आयुक्त ने किया सम्मानित
अखिल भारतीय डी ए वी राष्ट्रीय चैंपियनशिप में 21 स्वर्ण और 20 रजत पदक
घुड़सवारी राष्ट्रीय चैंपियनशिप में समूह घुड़सवारी में तीन स्वर्ण पदक
डी ए वी पुलिस पब्लिक स्कूल, गुरुग्राम के छात्रों की शानदार जीत फतह सिंह उजाला गुरुग्राम 30 जनवरी । डी.ए.वी. संस्थान सदैव शैक्षणिक उत्कृष्टता के साथ-साथ छात्रों के सर्वांगीण विकास लिए प्रतिबद्ध है । इसी क्रम में छात्रों में खेल प्रतिभा को तलाशने, तराशने एवं निखारने के उद्देश्य से डी ए वी संस्थाओं के प्रधान डॉ. पूनम सूरी के मार्गदर्शन में प्रतिवर्ष डी ए वी नेशनल स्पोर्ट्स मीट का आयोजन होता है। इस वर्ष की वार्षिक खेल प्रतियोगिता ‘डी ए वी नेशनल स्पोर्ट्स मीट’ में डी ए वी पुलिस पब्लिक स्कूल, गुरुग्राम के छात्रों ने शानदार जीत हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया । 30 जनवरी को आयोजित एक समारोह में डी ए वी पुलिस पब्लिक स्कूल के छात्रों को विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में अपनी असाधारण उपलब्धियों का जश्न मनाने के लिए पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ । इस कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती नैंसी शर्मा सहित प्रतिष्ठित हस्तियों की मौजूदगी रही । कार्यक्रम में स्वयं पुलिस आयुक्त द्वारा उत्कृष्ट एथलीटों का सम्मान किया गया। दो खेल शिक्षक छात्रदल का नेतृत्व कर रहे थे, जिनमें विभागाध्यक्ष नीरद और टी जी टी पंकज शामिल थे, उनके छात्रों के प्रति समर्पित मार्गदर्शन ने इन उभरती प्रतिभाओं को निखारा है । समारोह का मुख्य आकर्षण प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में स्वर्ण और रजत पदक जीतने वाले छात्रों को मिला । बता दें विद्यालय ने अखिल भारतीय डी ए वी राष्ट्रीय चैंपियनशिप में 21 स्वर्ण और 20 रजत पदकों की प्रभावशाली संख्या हासिल करते हुए विभिन्न श्रेणियों में जीत हासिल की। इसके अतिरिक्त, सी बी एस ई नेशनल्स में विद्यालय ने तीरंदाजी में स्वर्ण और विभिन्न स्पर्धाओं में कई रजत और कांस्य पदक के साथ अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) में भी विद्यालय के छात्र अनेक पदकों की दावेदारी की है। दौड़ स्पर्धाओं और तीरंदाजी में रजत और कांस्य पदक, जबकि घुड़सवारी राष्ट्रीय चैंपियनशिप में समूह घुड़सवारी में तीन स्वर्ण पदक और व्यक्तिगत प्रतियोगिता में स्वर्ण और रजत पदक जीत के साथ डी ए वी पुलिस पब्लिक स्कूल की उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया।इन उपलब्धियों ने खेलों में समग्र विकास और उत्कृष्टता के प्रति विद्यालय की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया, जो खेल के क्षेत्र में इसकी शानदार यात्रा में एक और मील का पत्थर है। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती नैंसी शर्मा ने छात्रों की उपलब्धियों पर गर्व व्यक्त किया । पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा से मुलाकात छात्रों के लिए एक महत्त्वपूर्ण अवसर रहा ।
Comments are closed.