Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

666 पेटी अवैध शराब सहित तीन को पुलिस ने किया काबू

26

666 पेटी अवैध शराब सहित तीन को पुलिस ने किया काबू

महरौली से केएमपी के रास्ते सोनीपत ले जाई जा रही थी शराब

पचगांव चौक के पास मुखबिर की सूचना पर की गई नाकाबंदी

कैंटर से कुल 4080 कीमती शराब की बोतलें बरामद की गई

कैंटर को सुरक्षित ले जाने के लिए आगे थी पायलट गाड़ी

फतह सिंह उजाला
पटौदी । 
केएमपी लगता है , शायद यह सड़क मार्ग शराब तस्करों के लिए सबसे अधिक सुरक्षित और कम परेशानी वाला या फिर चेकिंग वाला माना जाने लगा है । शायद यही कारण है कि अवैध रूप से शराब सप्लाई करने वाले या फिर एक राज्य से दूसरे राज्य में कीमती शराब को बेचकर मोटा मुनाफा कूटने वाले लोग इसी रास्ते पर ही आना जाना पसंद करते हैं ।

ऐसे ही एक मामले में पुलिस के द्वारा एक कैंटर से 666 पेटी अलग-अलग अंग्रेजी मारका की लाखों रुपए कीमत की 4080 बोतलें बरामद की गई है । इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अवैध शराब, शराब तस्करी में इस्तेमाल किए जा रहे वाहन और आरोपियों को काबू किया गया है । जानकारी के मुताबिक थाना बिलासपुर के एएसआई  चंदगीराम को मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई की महरौली से केएमपी के रास्ते होते हुए शराब तस्कर शराब की बड़ी खेप ले कर जाने वाले है।ं पचगांव के पास यदि नाकाबंदी कर संबंधित वाहनों की जांच की जाए तो निश्चित ही अवैध शराब सहित तस्करों को भी काबू किया जा सकता है । इसी सूचना के आधार पर एएसआई चंदगी राम, सिपाही मोहित, अरुण और पुलिस की सरकारी गाड़ी का चालक सिपाही रविंदर पचगांव चौक पर उस स्थान पर पहुंच गए जहां पर से शराब तस्करों के जाने की जानकारी प्राप्त हुई थी । इनको बताया गया था कि शराब तस्कर गुरुग्राम की तरफ से आएंगे और के एमपी से होते हुए सोनीपत के लिए जाएंगे ।

इसी सूचना के आधार पर पचगांव हाईवे पर नाकाबंदी की गई । इसके कुछ ही देर के बाद में फोर्ड इंदीवर गाड़ी एचआर 10पी 0100  तथा उसके पीछे एक टाटा कैंटर डीएल 1एमए 5966 आता हुआ दिखाई दिया । मुखबिर के द्वारा बताया गया कि इन्हीं गाड़ियों में ही शराब भरी हुई है। इसके बाद में पुलिस के द्वारा इंदीवर गाड़ी तथा टाटा चालक को रुकने का इशारा किया गया , दोनों वाहनों के सामने बैरिकेट्स लगा दिए गए। इंडेवर गाड़ी में बैठे लड़कों का नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना परिचय सतीश पुत्र राजेंद्र निवासी गांव खेड़ी थाना राई सोनीपत और दीपक पुत्र रघुनाथ निवासी गांव केल्ली थाना खरखैदा मेरठ यूपी के रूप में दिया । टाटा चालक ने अपना परिचय कपिल देव पुत्र कमल सिंह निवासी गांव झाखोली थाना राई जिला सोनीपत के रूप में दिया । इसके बाद में कैंटर की जांच की गई तो कैंटर गाड़ी में 326 पेटी और 340 पेटी अलग-अलग मारका की अंग्रेजी शराब रखी हुई पाई गई । इस शराब के संदर्भ में लाइसेंस सहित अन्य दस्तावेज मांगे जाने पर कैंटर चालक और इंडिवर में सवार युवक प्रस्तुत नहीं कर सके ।

पुलिस के मुताबिक केंटर से बरामद 340 और 326 अंग्रेजी शराब की अलग-अलग पेटियों में कुल 4080 शराब की बोतलें बरामद की गई । इसके बाद में आरोपियों के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर वाहनों को भी जब्त कर लिया गया तथा शराब को पुलिस के द्वारा कब्जे में ले लिया गया। बताया गया है कि जो इंडेवर गाड़ी कैंटर के आगे चल रही थी वह शराब को सोनीपत तक ले जाने के लिए बतौर पायलट रास्ता बताने के लिए आगे आगे दौैड़ाई जा रही थी । जब्त की गई शराब में से एक एक बोतल में से शराब के सैंपल लेकर इसकी जांच के लिए पुलिस विभाग के द्वारा संबंधित लैब में भेज दिए गए हैं। फिलहाल पुलिस शराब को कहां से कहां तक लेकर जाना था और कौन-कौन लोग अवैध शराब के इस धंधे में शामिल हो सकते हैं, इस मामले की अपने स्तर पर जांच कर रही है।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading