सुपरस्टार सलमान खान को धमकी भरा ईमेल भेजने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार
सुपरस्टार सलमान खान को धमकी भरा ईमेल भेजने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. राजस्थान पुलिस ने मुंबई पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान में रविवार को उस आरोपी को धर दबोचा. कथित तौर पर सलमान को ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली थी. जोधपुर के लूणी पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) ईश्वर चंद पारीक ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा कि सलमान को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में 18 मार्च को मुंबई की बांद्रा पुलिस में एफआईआर दर्ज की गई थी.
मुंबई पुलिस ने जांच शुरू की और पाया कि ईमेल राजस्थान के जोधपुर से भेजा गया था और इसकी जानकारी जोधपुर पुलिस को भेजी गई थी. आगे की जांच में पता चला कि ईमेल कथित तौर पर जोधपुर के सियागो की ढाणी निवासी धाकड़राम बिश्नोई द्वारा भेजा गया था और आरोपी की तलाश शुरू हुई. रविवार को जोधपुर पुलिस ने बांद्रा थाने के सहायक उपनिरीक्षक बजरंग जगताप के साथ संयुक्त अभियान में 21 वर्षीय धाकाराम को हिरासत में लिया और आरोपी को लेकर मुंबई रवाना हो गई.
Comments are closed.