दुबई से अमृतसर आ रही फ्लाइट में महिला क्रू मेंबर से छेड़छाड़, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
दुबई से अमृतसर आ रही फ्लाइट में महिला क्रू मेंबर से छेड़छाड़, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
दुबई से अमृतसर आ रही फ्लाइट में शनिवार को एक महिला क्रू मेंबर से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। अमृतसर के राजासांसी थाने की पुलिस ने आरोपी राजिंदर सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद रविवार शाम अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। अमृतसर एयरपोर्ट पर तैनात इंडिगो एयरलाइन के सहायक सिक्योरिटी मैनेजर अजय कुमार ने एयरपोर्ट पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शनिवार को दुबई से आई इंडिगो एयरलाइन की फ्लाइट से जालंधर के गांव कोटली निवासी राजिंदर सिंह ने बोर्डिंग की थी। फ्लाइट के दौरान रास्ते में आरोपी ने शराब पी कर महिला क्रू मेंबर के साथ छेड़छाड़ की और ऊंची आवाज में शोर भी मचाया। जांच अधिकारी एएसआई तरसेम सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 और 509 के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि आरोपी को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अमृतसर से दुबई जा रहा व्यक्ति गिरफ्तार एयर इंडिया एक्सप्रेस एयरलाइन से अमृतसर से दुबई जा रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पठानकोट के गांव सारणा निवासी निखिल अग्रवाल के पासपोर्ट पर रूस के वीजा की जाली मोहर मिली। आरोपी अब टूरिस्ट वीजा पर दुबई जा रहा था। आरोपी के खिलाफ अमृतसर एयरपोर्ट पर तैनात इमिग्रेशन अधिकारी नरेश की शिकायत पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर पलविंदर सिंह ने बताया आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
Comments are closed.