Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

युवती के सामने सरेआम अश्लील हरकत करने वाला पुलिस ने दबोचा

0 1

युवती के सामने सरेआम अश्लील हरकत करने वाला पुलिस ने दबोचा

मॉडल युवती जयपुर से लौटते हुए राजीव चौक पर कर रही थी कैब का इंतजार

यह घटना साइबर सिटी के सबसे अधिक व्यस्त रहने वाले राजीव चौक की

 सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज तथा टेक्निकल जांच के आधार पर आरोपी गिरफ्तार

आरोपी निजी कंपनी में अस्सिटेंट मैनेजर, सालाना 14 लाख का पैकेज 

आरोपी अभिलाष कुमार मूल निवासी करनाल का,  गुरुग्राम में  किराएदार

फतह सिंह उजाला

गुरुग्राम 11 अगस्त । मंगलवार 5 अगस्त को पुलिस थाना सिविल लाइंस की पुलिस टीम के संज्ञान में एक वीडियो आई, जो एक महिला द्वारा अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट की गई थी। वायरल वीडियों में महिला द्वारा बताया गया कि वह जयपुर से बस में सवार होकर आई थी और राजीव चौक पर कैब का इंतजार कर रही थी। राजीव चौक पर एक मास्क लगाए व्यक्ति द्वारा महिला को घूरते हुए अश्लील हरकते की गई, जिसकी वीडियों व फोटो भी महिला द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट को गई है।

जिला पुलिस प्रवक्ता की जानकारी देते हुए बताया गुरुग्राम पुलिस द्वारा वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए थाना सिविल लाईन्स, गुरुग्राम में सम्बन्धित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश आरंभ की गई । इंस्पेक्टर कृष्ण, प्रबन्धक थाना सिविल लाईन्स, गुरुग्राम के नेतृत्व में लेडी असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर ममता ने पुलिस टीम के साथ मिलकर उपरोक्त अभियोग की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी की पहचान के लिए विभिन्न प्रयास किए गए। पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल व आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई।

पुलिस टीम द्वारा किए गए अथक प्रयासों, पुलिस तकनीकी व प्रभावी पुलिस कार्यवाही के परिणामस्वरूप पुलिस टीम को आरोपी की पहचान करने में कामयाबी मिली। आरोपी को सोमवार को पुलिस टीम द्वारा संबंधित मामले में आगामी कार्यवाही करते हुए वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को सैक्टर-49, गुरुग्राम से काबू करके अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान अभिलाष कुमार (उम्र-32 वर्ष, शिक्षा-एम.टेक.) निवासी मकान नम्बर 1563, गली नम्बर-4 बाहदुर चन्द कॉलोनी (करनाल) वर्तमान किराएदार सैक्टर-11, गुरुग्राम के रूप में हुई।

आरोपी से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि यह शादीशुदा है और इसके 01 बेटा भी है। यह (आरोपी) सैक्टर-49, गुरुग्राम में स्थित एक कम्पनी में एसिस्टेंट मैनेजर के पद पर नौकरी करता है। कम्पनी में जाने के लिए यह अपने किराए के मकान से राजीव चौक होकर जाता है। यह अपने बेटे के स्कूल से पेरेन्ट-टीचर मीटिंग से वापस अपने किराए के कमरे पर जा रहा था तो रास्ते में राजीव चौक पर रुका था और इसी दौरान इसने उपरोक्त घटना हरकत  को अंजाम दिया था।आगामी कार्यवाही के लिए आरोपी को मंगलवार को माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा। 

Leave a Reply

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading