फायरिंग के मामले में 25 वर्ष से फरार 10 हजार का ईनामी पी ओ गिरफ्तार
यह इनामी आरोपी जमानत मिलने पर नेपाल के लिए हो गया था फरार
फरारी के दौरान नाम, भेष बदलकर असम तथा नेपाल में रहा आरोपी
आरोपी थापा उर्फ राजकुमार निवासी नेपाल से किया गया था गिरफ्तार
आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत 06 अभियोग गुरुग्राम में दर्ज
फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम 28 । 2 अक्टूबर 1997 को थाना शहर, गुरुग्राम में एक व्यक्ति पर गोली चलने पर शस्त्र अधिनियम व आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया था।
जिला पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक उपरोक्त अभियोग में गुरुग्राम पुलिस द्वारा आरोपी थापा उर्फ राजकुमार निवासी नेपाल को गिरफ्तार किया गया था। उपरोक्त आरोपी जमानत मिलने के उपरांत से फरार था, जिसके चलते माननीय अदालत द्वारा आरोपी को जमनोत्तर व उद्धघोषित अपराधी बेल जंपर घोषित किया गया था तथा इसकी गिरफ्तारी पर गुरुग्राम पुलिस द्वारा 10 हजार रुपयों का ईनाम भी घोषित किया गया था।
अपराध शाखा सैक्टर-43, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग में 25 वर्ष से फरार चल रहे 10000 के उपरोक्त ईनामी उद्धघोषित/जमनोत्तर अपराधी को सोमवार को नजदीक सहारा मॉल, गुरुग्राम से गिरफ्तार किया।आरोपी से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि यह पुलिस से बचने के लिए नेपाल व असम के विभिन्न स्थानों पर अपना नाम व पहचान बदलकर रहा, ताकि पुलिस इसकी पहचान ना कर पाए। आरोपी के अपराधिक रिकॉर्ड के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि आरोपी पर शस्त्र अधिनियम, लूट करने सहित विभिन्न धाराओं के तहत 06 अभियोग गुरुग्राम में अंकित हैं। पुलिस टीम द्वारा अभियोग में नियमानुसार आगामी कार्यवाही की जा रही है।