गाजियाबाद में पीएम सूरज राष्ट्रीय पोर्टल लॉन्च गरीबों को मिला योजना का लाभ, लोकसभा चुनाव 2024 से पहले पीएम मोदी ने जीता दिल
गाजियाबाद में पीएम सूरज राष्ट्रीय पोर्टल लॉन्च गरीबों को मिला योजना का लाभ, लोकसभा चुनाव 2024 से पहले पीएम मोदी ने जीता दिल –
गाजियाबाद : गाजियाबाद में प्रधानमंत्री द्वारा पीएम सूरज राष्ट्रीय पोर्टल को लॉन्च किया गया। इस दौरान पात्रों को योजना के अंतर्गत लाभान्वित किया गया। पीएम सूरज राष्ट्रीय पोर्टल के जरिए श्रमिकों और वंचितों को सस्ती ब्याज दरों पर ऋण उपलब्ध कराना है। कार्यक्रम में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण नरेंद्र कश्यप, जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह, नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, उपस्थित रहे।
सफाई कर्मियों को कम ब्याज पर मिलेगा ऋण
पीएम सूरज राष्ट्रीय पोर्टल का शुभारंभ किया गया। इस योजना के जरिए अनुसूचित जातियों और पिछड़े वर्गों व स्वच्छता श्रमिकों समेत देश भर में पात्र व्यक्तियों को ऋण सहायता प्रदान करना है। इस योजना के तहत सफाई कर्मियों को कम ब्याज में ऋण उपलब्ध होगा। इस योजना के जरिए वंचित वर्ग का उत्थान करना है। योजना के गाजियाबाद नगर निगम के स्वास्थ्य शुरु होने के बाद विभाग और समाज कल्याण विभाग के संयुक्त कार्यक्रम में सफाई मित्रों को योजना के द्वारा ऋण के चेक वितरित किए गए। इस दौरान नमस्ते योजना के अंतर्गत सीवर सफाई मित्रों को PPE किट भी वितरित की गई। साथ ही आयुष्मान कार्ड भी वितरित किए गए। कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों ने सफाई मित्रों और सीवर सफाई मित्रों का उत्साहवर्धन करते हुए केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया।
सीवर सफाई कर्मियों को किया सचेत
कार्यक्रम में नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा लाभार्थियों को शुभकामनाएं दी गई। साथ ही सीवर सफाई मित्रों को अपना ध्यान रखते हुए नियमित रूप से उपकरण इस्तेमाल करते हुए कार्य करने के लिए कहा। नगर निगम के कर्मचारियों को बेहतर कार्य करने के प्रति मोटिवेट किया गया। कार्यक्रम के अंत में मंत्री नरेंद्र कश्यप द्वारा उपस्थित लोगों को कार्यक्रम की शुभकामनाएं दी और प्रधानमंत्री द्वारा सजीव प्रसारण के माध्यम से लॉन्च किए गए पीएम सूरज पोर्टल के लिए विस्तृत जानकारी दी गई।
Comments are closed.