PM मोदी बनेंगे चार धाम यात्रियों के लिए फरिश्ता
PM मोदी बनेंगे चार धाम यात्रियों के लिए फरिश्ता
🟠 PM नरेंद्र मोदी ने चारधाम यात्रियों को बड़ी सौगात दे दी है. मोदी सरकार चारधाम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए 3 स्तरीय स्वास्थ्य सुरक्षा उपलब्ध कराएगी. इसमें लाइफ सपोर्ट और आपातकालीन परिवहन के लिए चार धाम राजमार्ग पर एंबुलेंस उपलब्ध कराई जाएगी. यात्रा अवधि के दौरान स्वास्थ्य सेवा मुहैया करने के लिए PG स्टूडेंट्स को तैनात किया जाएगा. साथ ही AIIMS ऋषिकेश, दून और श्रीनगर मेडिकल कॉलेजों से रेफरल सहायता के साथ तीर्थयात्रियों के लिए आपातकालीन दवाएं ड्रोन के ज़रिए मुहैया की जाएंगी ।दरअसल केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री गढ़वाल हिमालय में 10,000 फुट से ऊपर स्थित हैं. हाल ही में AIIMS ऋषिकेश ने दवाइयां देने और लेने के लिए ड्रोन सेवा शुरू की है
Comments are closed.