Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

पीएम मोदी ने 9 वर्ष के कार्यकाल में ही 100 लाख लाख करोड़ का लिया कर्ज – कैप्टन अजय

23

पीएम मोदी ने 9 वर्ष के कार्यकाल में ही 100 लाख लाख करोड़ का लिया कर्ज – कैप्टन अजय

देश के 14 प्रधानमंत्रियों ने कुल मिलाकर मात्र 55 लाख करोड़ रुपए का कर्ज़ा लिया
सरकारी संस्थाओं को बेचा, तो मोदी ने लिए कर्ज का क्या इस्तेमाल किया
पीएम मोदी के इशारे पर विपक्ष के 141 सांसदों को तो निलंबित कर दिया
पहलवान साक्षी मलिक को प्रताड़ित करने वाले बृजभूषण आज भी कुर्सी पर कायम 
राहुल गांधी करेंगे भाजपा की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ ‘भारत न्याय यात्रा’
फतह सिंह उजाला पटौदी 4 जनवरी। पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने पटौदी  के गांव तिरपडि, बासुन्डा, खुरमपुर, खेड़ा व शेखुपुर माजरी में लोगों को संबोधित करते हुए कहा इस देश के 14 प्रधानमंत्रियों ने कुल मिलाकर मात्र 55 लाख करोड़ रुपए का कर्ज़ा लिया। 67 साल में 14 प्रधानमंत्रियों ने कुल 55 लाख करोड़ रुपए का कर्ज़ा लिया और हर बार रेस में आगे रहने की चाहत वाले नरेंद्र मोदी जी ने पिछले नौ सालों में हिन्दुस्तान का क़र्ज़ा तिगुना कर दिया। 100 लाख करोड़ से ज़्यादा का क़र्ज़ा उन्होंने मात्र नौ साल में ले लिया। सवाल यह है कि प्रधानमंत्री ने इस रकम का किया क्या है। देश की सरकारी संस्थाओं को तो बेचा जा रहा है। 
उन्होंने कहा पटौदी सहित गुरुग्राम जिले में कोई विशेष कार्य नहीं हुआ है, यहां की सभी सड़के टूटी हुई हैं। यदि कोई सरकार पर सवाल करता है तो उसे देशद्रोही करार दिया जाता है और ऊपर से इनकम टैक्स और ईडी के छापे मरवाए जाते हैं। इतना ही नहीं आम जनता पर तुगलक की फरमान थोप दिए जाते हैं अभी हाल ही में हिट एंड रन मामले में ड्राइवर पर ही तुगलक फरमान थोप दिया। इस तरह से भाजपा सरकार द्वारा लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। यादव ने बताया भाजपा की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ पहले भी राहुल गांधी ने भारत यात्रा निकाली थी और उसकी अपार सफलता के बाद अब आगामी 14 जनवरी से 20 मार्च   तक करेंगे भारत न्याय यात्रा करेंगे। यह यात्रा मणिपुर से शुरू होकर मुंबई तक  जाएगी। ‘भारत न्याय यात्रा’   असम, पश्चिम बंगाल, बिहार, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश और गुजरात समेत 14 राज्यों से होकर 6,200 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा विपक्ष के 141 सांसदों को तो मोदी जी ने निलंबित कर दिया लेकिन देश का नाम रोशन करने वाली होनहार पहलवान बेटी साक्षी मलिक को प्रताड़ित करने वाले बृजभूषण आज भी अपनी कुर्सी पर कायम हैं। मजबूरी में साक्षी मलिक ने खेल से संन्यास लेना पड़ा और विनेश फोगाट ने अपने अवार्ड वापसी करें। 
ककरोला भंगरोला में यूनिवर्सिटी बनाएंगे
उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एक तरफ बोलते हैं कि देश में केवल 4 जातियाँ हैं जिनमें महिला, युवा, किसान और गरीब हैं जबकि दूसरी तरफ देश में महिलाओं को ही न्याय नहीं मिल रहा। श्री यादव ने सभी से अपील की आगामी 6 जनवरी को विधायक दल के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा व प्रदेश अध्यक्ष उदयभान जी द्वारा किए जा रहे कार्यकर्ता सम्मेलन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे। कैप्टन अजय सिंह यादव ने लोगों से अपील करी कि उन्होंने जिस तरह से यहां से राव इंद्रजीत सिंह को चार बार सांसद बनाया है। यदि आपने आशीर्वाद दिया और मुझे एक बार सांसद बनाया तो मैं सूद सहित गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र का विकास कराऊंगा। गांव तिरपडि व बसुंडा में खेल का स्टेडियम बनवाया जाएगा। इसके अलावा बिनोला की डिफेंस यूनिवर्सिटी बनवाई जाएगी, ककरोला भंगरोला में यूनिवर्सिटी बनवाई जाएगी और रुके हुए सभी कार्य पूरे किए जाएंगे।
गैस सिलेंडर को 500 का किया जाएगा
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुधीर चौधरी ने आगामी 6 जनवरी को गुरुग्राम में होने जा रहे कार्यकर्ता सम्मेलन के लिए सभी को न्योता दिया। उन्होंने कहा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व प्रदेश अध्यक्ष उदयभान कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। सुधीर चौधरी ने कहा ने कहा कांग्रेस पार्टी ने हरियाणा की जनता के लिए संकल्प लिया है कि सरकार बनने पर खाली पड़े सभी पदों को भरा जाएगा। कौशल रोजगार विभाग को खत्म कर पक्की भर्तियां की जाएगी। हमारे किसान भाइयों को उनकी फसल उपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य दिया जाएगा तथा सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन स्कीम लागू की जाएगी। हरियाणा की जनता के लिए 300 यूनिट तक बिजली का बिल माफ किया जाएगा तथा गैस सिलेंडर को 500 का किया जाएगा। इसके अलावा हरियाणा में बुढ़ापा पेंशन 6000 प्रति महीना की जाएगी, कांग्रेस राज के दौरान बनाई गई पुरानी खेल नीति को दोबारा लागू किया जाएगा। शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा तथा रुके पड़े विकास कार्यों को दोबारा चालू किया जाएगा। बैकवर्ड क्लास की क्रीमी लेयर 6 लाख से बढ़कर 10 लाख की जाएगी, गरीब लोगों को 100 गज की प्लॉट योजना दोबारा से चालू की जाएगी। इस मौके पर उनके साथ रमेश शर्मा खंडेवला, सुबे सिंह बेह्ल्पा, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष सुनील यादव, राजू पंडित पातली के अलावा सैकड़ो की संख्या में गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading