Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

पीएम मोदी 24 और 25 अप्रैल को चार राज्यों के दौरे पर, जानें क्या है पूरा कार्यक्रम

10

पीएम मोदी 24 और 25 अप्रैल को चार राज्यों के दौरे पर, जानें क्या है पूरा कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 और 25 अप्रैल को मध्य प्रदेश, केरल, दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव का दौरा करेंगे। इस दौरान वह 25 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। पीएमओ द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि पीएम मोदी पहले दिन 24 अप्रैल को मध्य प्रदेश के रीवा में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेंगे, जहां वे लगभग 17,000 करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी

वहीं 25 अप्रैल को पीएम मोदी तिरुवनंतपुरम जाएंगे। पीएम मोदी तिरुवनंतपुरम में 3200 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी तिरुवनंतपुरम सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी भी दिखाएंगे, जो कासरगोड से तिरुनंतपुरम के बीच चलेगी। दोनों स्टेशनों के बीच की 600 किलोमीटर की दूरी 8 घंटे में तय होगी। आपको बता दें कि हाल ही में केरल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन ने अपना दूसरा ट्रायल रन भी पूरा किया था ।

देवका सी-फ्रंट का उद्घाटन करेंगे

इसके अलावा पीएम मोदी उसी दिन शाम को नमो चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान का दौरा करेंगे और सिलवासा, दादरा और नगर हवेली में 4850 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री दमन में देवका सी-फ्रंट का भी उद्घाटन करेंगे। बता दें कि देवका सी-फ्रंट 5.45 किलोमीटर का समुद्री तट है जिसे 165 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। उम्मीद जताई जा रही हैं कि इस सीफ्रंट से अधिक से अधिक पर्यटक आएंगे जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा। सीफ्रंट को विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल में बदल दिया गया है। इसे आकर्षक बनाने के लिए स्मार्ट लाइटिंग, पार्किंग सुविधाएं, गार्डन, फूड स्टॉल लगाए गए हैं।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading