Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

पटरी के रास्ते भी देश को तरक्की पर ले जा रहे पीएम मोदी: सुधीर सिंगला

20

पटरी के रास्ते भी देश को तरक्की पर ले जा रहे पीएम मोदी: सुधीर सिंगला
-गुरुग्राम में थमे वंदे भारत के पहिये, स्वागत में उमड़े बीजेपी कार्यकर्ता
-गुरुग्राम में करीब 4 बजे पहुंची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
-यात्रियों में वंदे भारत ट्रेन को लेकर बनी रही उत्सुकता

प्रधान संपादक योगेश

गुरुग्राम। इंतजार की घडिय़ां समाप्त हुई और बुधवार से वाया गुरुग्राम दिल्ली कैंट से अजमेर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की गुरुग्राम में भी ठहराव की सीटी बजी। बुधवार को जयपुर से दिल्ली कैंट के लिए वंदे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिल्ली से वर्चुअली झंडी दिखाकर जयपुर से रवाना की गई वंदे भारत ट्रेन का गुरुग्राम समेत हर स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया। गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला ने रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर ट्रेन का स्वागत किया और झंडी दिखाकर दिल्ली कैंट के लिए रवाना किया।  
विधायक सुधीर सिंगला ने गुरुग्राम के लोगों के इस सपने को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, मुख्यमंत्री मनोहर लाल, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, केंद्रीय संसदीय बोर्ड की सदस्य डॉ. सुधा यादव का आभार जताया। उन्होंने कहा कि यह हम सबके लिए गर्व की बात है कि एक महत्वपूर्ण लंबी दूरी की ट्रेन वंदे भारत का रूट गुरुग्राम से है और अब इसका यहां ठहराव भी यहां से जयपुर, अजमेर तक जाने वाले यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण हो गया है।
बुधवार की शाम करीब 04:00 बजे वंदे भारत ट्रेन गुरुग्राम स्टेशन पहुंची। विधायक सुधीर सिंगला, जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़, सोहना के विधायक कुंवर संजय सिंह, निवर्तमान मेयर मधु आजाद, सूरजपाल अम्मू, मनीष यादव, सुमन दहिया समेत अनेक नेता पहले से ही रेलवे स्टेशन पहुंच चुके थे। रेलवे स्टेशन पर तिरंगे झंडे और भाजपा के ही झंडे नजर आ रहे थे। तय समय से करीब 50 मिनट की देरी पर वंदे भारत ट्रेन गुरुग्राम रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-2 पर पहुंची। ट्रेन के पहुंचते ही भारत माता के जयकारे, नरेंद्र मोदी के जयकारे कार्यकर्ताओं ने लगाने शुरू कर दिए। रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन सीटी बजते ही सेंकड़ों बीजेपी नेताओं, कार्यकर्ताओं ने ट्रेन का स्वागत किया। स्टाफ को फूृलमालाएं पहनाई।
इस अवसर पर विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि वंदे भारत सिर्फ एक ट्रेन नहीं, बल्कि यह उस वायदे, उम्मीद, सपने का पूरा होना है, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संजोया है। अलग-अलग रेल ट्रैकों पर, अलग-अलग शहरों के लिए वंदे भारत ट्रेनों का लगातार संचालन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश की पटरी के रास्ते तरक्की पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चला रहे हैं। विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि परिवहन सुविधाओं में चाहे सड़क मार्ग हो या रेल मार्ग, इन दोनों मार्गों का विस्तार भी किया गया है और यहां परिवहन की सुविधाओं में भी इजाफा किया गया है। एक्सप्रेस-वे बनाकर दिल्ली से मुंबई बंदरगाह तक जाने का मार्ग बेहतरीन बनाया गया है। मालवाहक ट्रेनों का संचालन यूपी के दादरी से गुरुग्राम जिला के रास्ते मुंबई तक रेल ट्रैक बिछाकर ऐतिहासिक कार्य किया गया है। 

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading