Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

पीएम मोदी, ब्रिटेन के पीएम से आतंकवादियों के प्रत्यर्पण की बात करें: एमएस बिट्टा

1,212



पीएम मोदी, ब्रिटेन के पीएम से आतंकवादियों के प्रत्यर्पण की बात करें: एमएस बिट्टा
 
भारत से संबंधित विभिन्न वाछित और भगोड़े आतंकवादी वहीं शरण लिए हुए

खालिस्तान न कभी बना, न कभी बनेगा और न ही कभी बनने दिया जाएगा

खालिस्तान की मांग कर रहे गुरपतवंत सिंह पन्नू का कोई अस्तित्व ही नहीं

केंद्र सरकार ने आतंकवाद को समूल नष्ट करने का बीडा उठाया हुआ

फतह सिंह उजाला
गुरूग्राम। 
ब्रिटेन के प्राइम मिनिस्टर आजकल भारत के दौरे पर आए हुए हैं। पीएम मोदी उनसे आग्रह करें कि उनके देश में रह रहे आतंकवादियों को भारत को प्रत्यर्पण करें। जिससे कि उन आतंकवादियों पर भारत के कानून के मुताबिक कार्यवाही की जा सके। पीउम मोदी को इसी प्रकार का आग्रह अन्य देशों की सरकारों से भी करना चाहिए। जहां भारत से संबंधित विभिन्न वाछित-भगोड़े आतंकवादी शरण लिए हुए हैं। पन्नू जैसे राष्ट्रद्रोही की धमकियों से आम जनता परेशान अवश्य हो जाती है, लेकिन जनता का मनोबल बड़ा मजबूत है। आतंकवादी कितने पानी में हैं यह सब हमारा फ्रंट बड़ी अच्छी तरह से जानता है। यदि आतंकवादियों में हिम्मत है तो सामने आकर बात करें, जिसका जबाव उन्हें फ्रंट अपने हिसाब से दे देगा। यह बात ऑल इंडिया एंटी टेरेरिस्ट फ्रंट के चेयरमैन जिंदा शहीद सरदार एमएस बिट्टा ने शुक्रवार को सिविल लाईन क्षेत्र स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में फ्रंट के प्रदेश उपाध्यक्ष नवीन शर्मा द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता में कही।

सरदार एमएस बिट्टा ने जोर देते हुए कहा कि खालिस्तान न कभी बना है, न कभी बनेगा और न ही कभी बनने दिया जाएगा। देश ने एक लंबे समय तक आतंकवाद का दंश झेला है। आतंकवादियों की कोई जाति या धर्म नहीं होता है। पूरा विश्व आतंकवाद की समस्या से जूझता नजर आ रहा है। केंद्र सरकार ने आतंकवाद को समूल नष्ट करने का बीडा उठाया हुआ है। खालिस्तान की मांग कर रहे गुरपतवंत सिंह पन्नू का कोई अस्तित्व नहीं है। सरकार की ढुलमुल नीति के चलते ही पन्नू जैसे आतंकवादी समय-समय पर देशवासियों को धमकियां देते रहे हैं। इन धमकियों से देशवासी डरने वाले नहीं हैं। आतंकवाद के मुद्दे पर सभी राजनैतिक दलों की बैठकें होनी चाहिए। इन बैठकों में हरियाणा, हिमाचल, पंजाब व अन्य प्रदेशों के सीएम भी शामिल होने चाहिए और बैठक में पन्नू जैसे आतंकवादियों द्वारा दी जाने वाली धमकियों पर विचार कर केंद्र सरकार से बात करनी चाहिए कि विदेशों में बसे इन आतंकवादियों को भारत वापिस लाया जाए । जिससे कि उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही भी की जाए। उन्होंने कहा कि पन्नू जैसे आतंकवादी पाकिस्तान की आईएसआई के एजेंट हैं। जो समय-समय पर पंजाब, हरियाणा व हिमाचल प्रदेश के लोगों को धमकियां देने का काम करते रहे हैं। इन प्रदेशवासियों ने काफी लंबे समय तक आतंकवाद का दंश झेला है। हजारों की संख्या में अपने प्राणों का बलिदान भी दिया है।

आतंकवाद के खिलाफ कानून पूरे देश में एक जैसा हो
उन्होंने कहा कि सिख समुदाय सदैव देश के प्रति वफादार रहा है। समुदाय के धर्म गुरुओं ने देश की आन-बान-शान के लिए अपना व अपने परिजनों का सर्वाेच्च बलिदान भी दिया है जो किसी से छिपा नहीं है। सिखों की वफादारी पर किसी भी तरह का संदेश नहीं किया जा सकता। गुरु तेगबहादुर के 400वें प्रकाशोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में गत दिवस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सिख समुदाय के प्रति कृतज्ञता प्रकट की है। सिख व हिंदू समुदाय ने किसका क्या बिगाड़ा है। ये स्वयंभू आतंकवादी पंजाब को भारत से तोडक़र अलग खालिस्तानी देश बनाना चाहते हैं, उनकी यह इच्छा कभी भी पूरी नहीं होगी। सिख समुदाय अपने प्राणों का बलिदान देकर भी उनकी इस इच्छा को पूरा नहीं होने देगा। फ्रंट के चेयरमैन ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ कानून पूरे देश में एक जैसा होना चाहिए। यह नहीं कि गुजरात में कानून अलग है और पंजाब व हरियाणा में अलग हो। ये आतंकवादी समय-समय पर धमकी देते रहे हैं कि चुनाव नहीं होने देंगे और भाड़े के कुछ लोगों से तिरंगे का अपमान व अन्य कुकृत्य करा देते हैं।

पन्नू द्वारा खालिस्तानी झडा फहराना उसका सपना
उन्होंने किसान आंदोलन के चलते लालकिले पर खालिस्तानी झण्डा फहराने की घटना का जिक्र भी किया और कहा कि इस प्रकार की घटनाएं बड़ी ही अशोभनीय और दुर्भाग्यपूर्ण  हैं। ऐसे देशद्रोहियों के खिलाफ सरकार को बड़ी कार्यवाही करनी चाहिए। देशवासी आतंकवादियों के सामने न कभी झुके थे और न कभी झुकेंगे। उन्होंने पन्नू द्वारा दी जाने वाली धमकी का जिक्र करते हुए कहा कि हरियाणा में आगामी 29 अप्रैल को खालिस्तानी ध्वज फहराने का पन्नू का सपना कभी भी पूरा नहीं होगा। गुरूग्राम विश्व में अपना एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है। गुडग़ांव की शांति भंग करना इन आतंकवादियों की एक सोची-समझी साजिश है। जिसे कभी भी पूरा नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी से भी आग्रह किया है कि वे प्रदेश सरकार के साथ बैठक कर इस विषय में आगे कार्यवाही कराएं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए कहा कि केंद्र में भाजपा सरकार आने के बाद आतंकवाद काफी कम हुआ है। इस मौके पर फ्रंट के महासचिव विनोद भारद्वाज, नवीन शर्मा सहित पदाधिकारी व सदस्य भी मौजूद रहे। 

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading