Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

पीएम मोदी 30 दिसंबर को शान-ए-तिरंगा दिवस के रूप में घोषित करें : शील मधुर 

14

पीएम मोदी 30 दिसंबर को शान-ए-तिरंगा दिवस के रूप में घोषित करें : शील मधुर 

सुभाषचंद्र के नेतृत्व में आजाद हिंद फौज ने  पोर्टब्लेयर में तिरंगा झण्डा लहराया 

पूरा देश रोमांचित हो उठा और देशवासियों में आजाद होने के हौसले में इज़ाफा हुआ 

पूरे देश में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में भी तिरंगे की शान स्थापित हुई 

फतह सिंह उजाला 

गुरूग्राम, 30 दिसंबर । हरियाणा के पूर्व पुलिस महानिदेशक शील मधुर ने तिरंगा सेना के वॉलंटियर्स को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी से  मांग की कि 30 दिसंबर का दिन शान-ए-तिरंगा दिवस के रूप में घोषित किया जाए । पूर्व एडीजीपी शील मधुर की इस मांग का  समर्थन हरियाणा के विभिन्न जिलों से एवं एनसीआर एरिया से आए हुए तिरंगा सेना के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं एवं उपस्थित आम जन समुदाय ने भी किया।

शीलमधुर जी ने बताया कि 1943 में नेताजी सुभाषचंद्र के नेतृत्व में आजाद हिंद फौज ने  अण्डमान निकोबार को अंग्रेजों की गुलामी से आजाद करवाकर 30 दिसंबर 1943 को अण्डमान के पोर्टब्लेयर में तिरंगा झण्डा लहराया था और द्वीपों के नाम शहीद और स्वराज द्वीप रखे थे जिससे पूरा देश रोमांचित हो उठा था और देशवासियों में आजाद हो जाने की आशा और हौसले में इज़ाफा हुआ था।

उन्होंने बताया कि वह अवसर सिर्फ ऐतिहासिक ही नहीं वरन अविस्मरणीय एवं लोगों को प्रेरणा देने वाला था। उस समय जो तिरंगा लहराकर आज़ाद भारत का बिगुल बजाया गया था, उससे पूरे देश में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में भी तिरंगे की शान स्थापित हुई थी।

पराक्रम की भावना और मजबूत होगी

पूर्व पुलिस महानिदेशक ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री जी 30 दिसंबर का दिन शान-ए-तिरंगा दिवस के रूप में दिनांक 23 जनवरी 2024 को घोषित करें क्योंकि 23 जनवरी नेताजी सुभाषचंद्र बोस का जन्मदिन है। इस अवसर पर घोषणा कर नेताजी को राष्ट्र की तरफ से सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करना होगा तथा शान-ए-तिरंगा दिवस की घोषणा से देशवासियों में राष्ट्रप्रेम और त्याग, बलिदान, पराक्रम की भावना और मजबूत होगी। शील मधुर ने बताया कि आज 30 दिसंबर के ही दिन 2007 में सादर इंडिया सामाजिक संस्था की परिकल्पना कर स्थापना की गई । जो पिछले विगत 16 वर्षों में पर्यावरण, महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, रोजगार एवं देशप्रेम की भावना के प्रचार-प्रसार में अनवरत कार्य करती रही है। 

तिरंगा अवार्ड स्थापना की घोषणा 

इस अवसर पर शील मधुर ने देश में तिरंगे की शान को आगे बढ़ाने के लिए समाज के जिन लोगों ने देश को खुशहाल भारत बनाने के लिए जो अभूतपूर्व योगदान दिया है । आगे भी देते रहेंगे, उनके त्याग, बलिदान, पराक्रम और समपर्ण की भावना को सम्मानित करने के लिए तिरंगा अवार्ड स्थापना की भी घोषणा की। इस अवसर पर पद्मश्री डॉ. ब्रह्मदत्त, एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट, भूतपूर्व मुख्य कमिश्नर इनकम टैक्स सतबीर सिंह, प्रो. आर.एन. सिंह, वरिष्ठ पत्रकार राजेश कुमार, स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी समिति के महासचिव बिजेंद्र सिंह ठाकरान, हास्य कवि आलोक भांडोरिया ने भी कार्यक्रम को संबोधित कर मिशन का समर्थन किया। इस आयोजन में महिलाओं, बच्चों और युवाओं ने बढ़चढ़कर भाग लिया और तिरंगे की शान बढ़ाने का संकल्प लिया। इस मौके पर कपूर सिंह दलाल, साहित्यकार नलिनी, वार विडो ममता, एएस मिश्रा सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading