पूर्वोत्तर के तीन राज्यों के चुनाव में BJP के शानदार प्रदर्शन पर PM मोदी ने लोगों से कहा-Thank you
पूर्वोत्तर के तीन राज्यों के चुनाव में BJP के शानदार प्रदर्शन पर PM मोदी ने लोगों से कहा-Thank you
नई दिल्ली : पूर्वोत्तर के तीन राज्यों-त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय के विधानसभा चुनावों में बीजेपी गठबंधन ने शानदार प्रदर्शन किया है. जहां त्रिपुरा और नागालैंड में बीजेपी गठबंधन स्पष्ट बहुमत हासिल करते हुए सत्ता में वापसी करने जा रहा है, वहीं मेघालय में भी एनपीपी के साथ मिलकर उसकी सरकार बनने की संभावना है. मेघालय की 59 सीटों पर आए रुझान में एनपीपी 25 और बीजेपी तीन सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
उधर त्रिपुरा में बीजेपी गठबंधन ने 60 में से 33 और नागालैंड में बीजेपी-एनडीपीपी गठजोड़ 60 में से 37 सीटों पर बढ़त हासिल करते हुए विजेता बनकर उभरा है. नतीजों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए बीजेपी और इसके गठबंधन के प्रति विश्वास जताने के लिए पूर्वोत्तर के तीनों राज्यों में लोगों को धन्यवाद दिया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय के नतीजों पर ट्वीट करते हुए तीनों राज्यों के लोगों को धन्यवाद दिया है. राजनाथ सिंह ने पूर्वोत्तर में बीजेपी के शानदार प्रदर्शन के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा को भी बधाई दी है.
Comments are closed.