संसद में जारी गतिरोध के बीच पीएम मोदी और वरिष्ठ मंत्रियों ने लोकसभा अध्यक्ष से की मुलाकात
संसद में जारी गतिरोध के बीच पीएम मोदी और वरिष्ठ मंत्रियों ने लोकसभा अध्यक्ष से की मुलाकात
नई दिल्ली: संसद में जारी गतिरोध के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके वरिष्ठ मंत्रियों ने गुरुवार शाम लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की. इस मुलाकात में प्रधानमंत्री के साथ उनके कैबिनेट के वरिष्ठ मंत्री राजनाथ सिंह, प्रह्लाद जोशी किरेन रिजिजू और अन्य शामिल थे. अभी तक मुलाकात के कारणों की जानकारी नहीं है. इसे एक शिष्टाचार भेंट माना जा रहा है. इस बात की भी संभावना है कि संसद में जारी गतिरोध पर भी चर्चा हो. बताते चलें कि विपक्षी दलों की तरफ से जारी हंगामे की वजह से संसद की कार्यवाही लगातार बाधित हो रही है.
Comments are closed.