Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

कृपया रेवाड़ी -गुरुग्राम- दिल्ली रेल खंड के सभी रेल यात्री विशेष ध्यान दें…

0 4

कृपया रेवाड़ी -गुरुग्राम- दिल्ली रेल खंड के सभी रेल यात्री विशेष ध्यान दें…

16 और 17 अप्रैल को रेवाड़ी-दिल्ली के बीच विभिन्न अप-डाउन ट्रेन प्रभावित 

सुगम रेल संचालन हेतु खलीलपुर-रेवाडी के मध्य किया जा रहा तकनीकी कार्य

खलीलपुर-रेवाडी स्टेशनों के मध्य पुल संख्या 98-ए पर तकनीकी कार्य

फतह सिंह उजाला 

गुरुग्राम । उत्तर रेलवे के दिल्ली मण्डल पर दिल्ली सराय रोहिल्ला-रेवाड़ी रेलखण्ड के खलीलपुर-रेवाडी स्टेशनों के मध्य पुल संख्या 98-ए पर तकनीकी कार्य के कारण दिनांक 17.04.25 को ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। ट्रेफिक ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाऐं प्रभावित रहेगीः-

रद्द रेलसेवायें (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1. गाडी संख्या 54413, दिल्ली-रेवाडी रेलसेवा दिनांक 17.04.25 को रद्द रहेगी। 

2. गाडी संख्या 54414, रेवाडी- दिल्ली रेलसेवा दिनांक 17.04.25 को रद्द रहेगी। 

3. गाडी संख्या 74001, दिल्ली-रेवाडी रेलसेवा दिनांक 16.04.25 को रद्द रहेगी।

4. गाडी संख्या 74004, रेवाडी- दिल्ली रेलसेवा दिनांक 17.04.25 को रद्द रहेगी। 

5. गाडी संख्या 54020, रोहतक-रेवाडी रेलसेवा दिनांक 16.04.25 को रद्द रहेगी।

6. गाडी संख्या 54019, रेवाडी- रोहतक रेलसेवा दिनांक 17.04.25 को रद्द रहेगी।

रीशड्यूल रेलसेवायें (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1. गाडी संख्या 19031, साबरमती-योगनगरी ऋषिकेश रेलसेवा दिनांक 16.04.25 को साबरमती से अपने निर्धरित समय से 03 घंटे 30 मिनट की देरी से प्रस्थान करेगी।

2. गाडी संख्या 20474, उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रेलसेवा दिनांक 16.04.25 को उदयपुर सिटी से अपने निर्धरित समय से 03 घंटे की देरी से प्रस्थान करेगी।

3. गाडी संख्या 22481, जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला रेलसेवा दिनांक 16.04.25 को जोधपुर से अपने निर्धरित समय से 02 घंटे 40 मिनट की देरी से प्रस्थान करेगी।

4. गाडी संख्या 19701, जयपुर- दिल्ली कैंट रेलसेवा दिनांक 16.04.25 को जयपुर से अपने निर्धरित समय से 02 घंटे 30 मिनट की देरी से प्रस्थान करेगी।

5. गाडी संख्या 12458, बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 16.04.25 को बीकानेर से अपने निर्धरित समय से 02 घंटे की देरी से प्रस्थान करेगी।

6. गाडी संख्या 22996, जोधपुर- दिल्ली सुपरफास्ट रेलसेवा दिनांक 16.04.25 को जोधपुर से अपने निर्धरित समय से 01 घंटे 50 मिनट की देरी से प्रस्थान करेगी।

7. गाडी संख्या 12324, बाडमेर-हावड़ा साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 16.04.25 को बाडमेर से अपने निर्धरित समय से 01 घंटे की देरी से प्रस्थान करेगी।

रेगुलेट रेलसेवायें (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1. गाडी संख्या 12414, जम्मूतवी-अजमेर रेलसेवा जो दिनांक 16.04.25 को जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा दिल्ली कैंट-इंच्छापुरी के मध्य 01 घंटे रेगुलेट रहेगी। 

2. गाडी संख्या 15014, काठगोदाम-जैसलमेर रेलसेवा जो दिनांक 16.04.25 को काठगोदाम से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा दिल्ली कैंट-इंच्छापुरी के मध्य 45 मिनट रेगुलेट रहेगी।

3. गाडी संख्या 12957, साबरमती-नई दिल्ली रेलसेवा जो दिनांक 16.04.25 को साबरमती से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा रेवाडी/उत्तर पश्चिम रेलवे पर 45 मिनट रेगुलेट रहेगी।

4. गाडी संख्या 14727, श्रीगंगानगर-तिलकब्रिज रेलसेवा जो दिनांक 16.04.25 को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा उत्तर पश्चिम रेलवे पर 30 मिनट रेगुलेट रहेगी।

Leave a Reply

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading