अर्थ डे‘ के उपलक्ष्य पर पौधारोपण
अर्थ डे‘ के उपलक्ष्य पर पौधारोपण
जिला एवं सत्र न्यायाधीश एस. पी. सिंह ने लोगों को जागरूक किया
जन्मदिन या किसी अन्य शुभ दिन पर पौधारोपण कर यादगार बनाएं
फतह सिंह उजाला
गुरूग्राम। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण तथा द अर्थ सेवियर्स फाउंडेशन द्वारा संयुक्त रूप से आज ‘अर्थ डे‘ के उपलक्ष्य में पौधारोपण अभियान चलाया गया। इस मौके पर लोगों को अधिक से अधिक पौधारोपण करने के लिए जागरूक किया गया। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण गुरुग्राम के चेयरमैन तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश एस. पी. सिंह ने बताया कि इस मुहिम के तहत लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि वे कम से कम एक पौधा जरूर लगाएं और अपने परिजनों को भी पौधारोपण करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि वे अपने जन्मदिन या किसी अन्य शुभ दिन पर पौधारोपण कर इसे यादगार बना सकते हैं। इसके साथ ही पौधे को उपहार स्वरूप भी भेंट किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि समाज में प्रत्येक व्यक्ति को पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान देते हुए अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए। इस अवसर पर लोगों ने ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने का संकल्प भी लिया। इस मौके पर संस्था के प्रधान रवि कालरा ने बताया कि हमारे जीवन में पेड़ों का विशेष महत्व है। इनसे निकलने वाली आॅक्सीजन हमारे जीवन का आधार है। इसलिए जरूरी है कि हम अधिक से अधिक पौधारोपण करें ताकि मानव जीवन सुरक्षित रह सके। रवि कालरा ने बताया कि मनुष्य के मस्तिष्क को सही कार्य करने के लिए आक्सीजन चाहिए। अगर मस्तिष्क को आक्सीजन की सही मात्रा नही मिलेगी तो लकवा या अन्य मानसिक रोगियों की संख्या बढ़ जाएगी । उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करे।
Comments are closed.