15 को योजना बनाई और 16 को वारदात को अजाम दिया
15 को योजना बनाई और 16 को वारदात को अजाम दिया
पलम्बर मिस्त्री के बहाने घर में घुस चाकू की नोक पर लूट
सोने की बाली, हाथों के 2 कडे व 02 मोबाईल लेकर भागा
सोमवार को आरोपी उमेश’ को पुलिस के द्वारा दबोचा गया
फतह सिंह उजाला
गुरूग्राम। पलम्बर मिस्त्री के बहाने घर में घुसकर चाकू की नोक पर महिला से गहने व मोबाईल फोन लूटने की वारदात को अंजाम देने वाला 01 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के कब्जा से 02 मोबाईल फोन भी बरामद किये गए हैं।
एसीपी क्राइम प्रीतपाल सांगवान ने जानकारी देते बताया कि 16. जुलाई को पुलिस थाना सैक्टर-14, गुरुग्राम में एक व्यक्ति ने शिकायत दी कि दिनाँक 16.जुलाई को दोपहर में समय करीब 12.37 बजे एक लडका उसके घर में आया और बताया कि वह पलम्बर का काम करने आया है। उसके बाद वह घर से चला गया तथा समय करीब 2.37 बजे फिर आया और मकान के अन्दर सो रही इसकी माँ को चाकू दिखा कर कानों में पहने सोने की बालिया और हाथों के 2 कडे व 02 मोबाईल फोन लेकर भाग गया। इस सम्बन्ध में थाना सेक्टर-14 गुरुग्राम में सम्बन्धित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।
निरिक्षक कुलदीप सिंह, प्रभारी अपराध शाखा डीएलएफ फेस -4 गुरुग्राम की टीम ने तत्परता से गुप्त सूचना के आधार पर इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को सोमवार को इफ्को चौक, गुरूग्राम से काबू करके गिरफ्तार किया गया। जिसकी पहचान ’उमेश’ के रूप में हुई। पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपी ने अपने ताऊ के लड़के ने साथ मिलकर 15. जुलाई को बुजुर्ग दम्पति को चाकू दिखाकर लूटने की योजना बनाई और योजनानुसार 16. जुलाई को इस वारदात को अंजाम दिया। आरोपी द्वारा लूटे गए 02 मोबाईल फोन आरोपी के कब्जा से बरामद’ किए गए है। आरोपी को न्यायालय में पेश करके 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। इसके साथी बारे पूछताछ करके बकाया समान की बरामदगी की जाएगी।
Comments are closed.