Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

फाइज़र ने वयस्‍कों के टीकाकरण के लिए सेंटर ऑफ एक्‍सीलेंस खोलने के लिये आर्टेमिस हॉस्पिटल, गुरुग्राम के साथ गठबंधन किया

18

फाइज़र ने वयस्‍कों के टीकाकरण के लिए सेंटर ऑफ एक्‍सीलेंस खोलने के लिये आर्टेमिस हॉस्पिटल, गुरुग्राम के साथ गठबंधन किया

Reporter Madhu Khatri

गुरुग्राम । फाइज़र इंडिया और आर्टेमिस हॉस्पिटल ने गुरुग्राम के आर्टेमिस हॉस्पिटल में वयस्‍कों के टीकाकरण के लिए सेंटर ऑफ एक्‍सीलेंस खोलने के लिए सहयोग किया है। इस सीओई का उद्देश्य टीकाकरण से बचाव वाली बीमारियों के लिए वयस्क टीकाकरण सेवाएं उपलब्ध कराना है। उनमें न्यूमोकोकल रोग, इन्फ्लूएंजा, ह्यूमन पेपिलोमावायरस (एचपीवी) और हेपेटाइटिस ए और बी, जैसी बीमारियां शामिल हैं। ये सीओई चिकित्साकर्मियों को समय पर वयस्क टीकाकरण के वैज्ञानिक रूप से प्रमाणित फायदों और आवश्यकता के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देने में अहम भूमिका निभा पाएगा। खासकर जिन लोगों को ज्यादा जोखिम है जैसे फेफड़े की क्रॉनिक समस्या (सीओपीडीडी एवं अस्थमा), डायबिटीज, क्रॉनिक हृदय रोग, क्रॉनिक किडनी रोग और इम्युन को प्रभावित करने वाली अन्य समस्याओं से पीड़ित लोगों के लिए ऐसा करना ज्यादा महत्वपूर्ण है। ऐसे लोग जिन्हें धूम्रपान, प्रदूषण का खतरा है या फिर जिनकी उम्र 50 वर्ष या उससे अधिक है उनके लिए भी सुरक्षात्मक कदम के रूप में चिकित्साकर्मियों के साथ वयस्क टीकाकरण के बारे चर्चा करने से लाभ मिलेगा। फाइज़र वैक्‍सीन्‍स में मेडिकल अफेयर्स के डायरेक्‍टर डॉ. संतोष तौर ने कहा, ‘’फाइज़र सार्वजनिक स्‍वास्‍थ्‍य को बढ़ावा देने और टीकाकरण की प्रक्रिया को तेज करने के लिये मजबूती से प्रतिबद्ध है। यह समाज को संक्रमणों से बचाने के लिये एक महत्‍वपूर्ण और असरदार रणनीति है। आर्टेमिस हॉस्पिटल के साथ हमारा गठजोड़ वयस्‍कों के टीकाकरण की सुलभता को बढ़ाते हुए रोकथाम वाली स्‍वास्‍थ्‍यरक्षा के लिये हमारे समर्पण को दोहराता है। इससे वैक्‍सीन द्वारा रूक सकने वाले रोगों, खासकर श्‍वसन-तंत्र के संक्रमणों से मजबूत सुरक्षा सुनिश्चित होगी। इस उत्‍कृष्‍टता केन्‍द्र की स्‍थापना देश में स्‍वास्‍थ्‍यरक्षा के बुनियादी ढांचे को सहयोग देने की हमारी कोशिशों में एक महत्‍वपूर्ण मील का पत्‍थर है।

आर्टेमिस हॉस्पिटल, गुरुग्राम की प्रबंध निदेशक डॉ. देवलिना चक्रवर्ती ने अपनी बात रखते हुए कहा, ‘‘आर्टेमिस हॉस्पिटल अस्पताल में हम रोगों की रोकथाम और टीकाकरण के मामले में आगे रहने की कोशिश करते हैं। टीकाकरण केवल बचपन में ही नहीं, पूरे जीवनकाल के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। इससे विशेषरूप से कमजोर समूहों को ज्यादा लाभ मिलता है जैसे क्रॉनिक बीमारियों से पीड़ित लोगों और बुजुर्गों को। इस नए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का खुलना रोगियों को बेहतरीन क्वालिटी की देखभाल प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता में सुधार दर्शाता है। हमारे वैक्‍सीनेशन सेंटर की स्‍थापना मरीजों को उच्‍च–गुणवत्‍ता की देखभाल देने के लिये हमारी स्‍थायी प्रतिबद्धता में एक महत्‍वपूर्ण कदम है। यह सेंटर नवाचार एवं शिक्षा का केन्‍द्र बनेगा और रोकथाम वाली स्‍वास्‍थ्‍यरक्षा में एक बड़ी भूमिका निभाएगा। इस प्रकार वयस्‍क आबादी में बीमारियों का बोझ कम होगा।’’

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading