नवरात्र पर भी बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, अलीगढ़ में है ये रेट
नवरात्र पर भी बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, अलीगढ़ में है ये रेट
अलीगढ़ में शनिवार से नव सवंत्सर व चैत्र नवरात्र शुरू हो गए। श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह है। मगर तेल कंपनियों ने आज भी कोई कसर नहींं छोड़ी है। बीते 12 दिन में 10वीं बार दाम बढ़े हैं। शनिवार को पेट्रोल-डीजल पर 80-80 पैसे की मूल्यवृद्धि की गई है। नए रेट शनिवार सुबह छह बजे से प्रभावी हो गए हैं। सीएनजी के रेट एक दिन पहले ही बढ़ गए थे।रूस यूक्रेन युद्ध का असर पूरी तरह से आमजन पर पड़ रहा है। हालात यह हैं कि अलीगढ़ में पेट्रोल डीजल के दाम रोजाना बढ़ रहे हैं। अब पेट्रोल की कीमत 102.62 रुपये तथा डीजल की कीमत 94.14 प्रति लीटर हो गई है। बढ़े हुए दाम सुबह से ही लागू हो गए हैं। सीएनजी के दाम शुक्रवार को बढ़ चुके हैं।ट्रोल डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। इससे आम जनमानस पर अतिरिक्त भार बढ़ता जा रहा है। आगे भी कीमतों में बढ़ोत्तरी का अनुमान है। आलम ये है कि पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के ऊपर पहुंच गयी। रुस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद से जमाखोरी भी बढ़ रही है। खाद्य तेल की कोई किल्लत नहीं है। बावजूद इसके रिफाइंड आयल की कीमत में 20 से 25 रुपये लीटर का इजाफा हुआ है। गुरुवार को पेट्रोल व डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई है। गुरुवार को पेट्रोल व डीजल की कीमतों में 80 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है। गुरुवार को पेट्रोल की कीमत 101.82 रुपये रही, जबकि बुधवार को भी पेट्रोल की कीमत 101.02 रही। डीजल की कीमत गुरुवार को 93.34 तक जा पहुंची जबकि बुधवार को भी इसकी कीमत 92.54 ही रही। बढ़े हुए दाम के बाद शनिवार से अब पेट्रोल की कीमत 102.62 रुपये तथा डीजल की कीमत 94.14 प्रति लीटर हो गई है।
Comments are closed.