लोगों का हंगामा सुशासन दिवस कार्यक्रम में पहुंचे थे; बोले- आयुष्मान कार्ड देने का लालच देकर जुटाई भीड़
रेवाड़ी / लोगों का हंगामा:सुशासन दिवस कार्यक्रम में पहुंचे थे; बोले- आयुष्मान कार्ड देने का लालच देकर जुटाई भीड़
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर मनाए गए सुशासन दिवस कार्यक्रम के दौरान रेवाड़ी शहर के बाल भवन में पहुंची भीड़ ने हंगामा कर दिया। लोगों का आरोप था कि उन्हें फोन कर आयुष्मान कार्ड देने का लालच देकर सुबह सवेरे बुला लिया। जबकि उन्हें कार्ड नहीं दिए गए। हालांकि प्रशासन की तरफ से जारी प्रेस नोट में दावा किया गया कि लोगों को चिरायु योजना व ऑटोमेटिड राशन कार्ड वितरित किए गए हैं।
मंत्री बनवारी बतौर मुख्यातिथि कार्यक्रम में शामिल हुए
रविवार को शहर के बाल भवन में आयोजित सुशासन दिवस समारोह में सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। जबकि डीसी अशोक कुमार गर्ग ने अध्यक्षता की। कार्यक्रम में जिले के तमाम अधिकारी मौजूद थे। सुबह से ही बाल भवन में लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। कार्यक्रम के बाद अचानक कुछ लोगों ने हंगामा कर दिया।
Comments are closed.