जनता तीसरी बार मोदी सरकार बनाने को तैयार – मनोहर लाल
जनता तीसरी बार मोदी सरकार बनाने को तैयार – मनोहर लाल
देश और प्रदेश की जनता को है मोदी की गारंटी पर विश्वास
ऐतिहासिक रूप से जीतने को भाजपा में बैठकों का दौर लगातार जारी
कार्यकर्ता जीत को ऐतिहासिक बनाने के लिए काम करें
लोकसभा चुनाव प्रबंधन की बैठक में लिया गया फीडबैक
फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम, 3 अप्रैल। लोकसभा चुनाव को ऐतिहासिक रूप से जीतने के लिए भाजपा में बैठकों का दौर लगातार जारी है। इसी कड़ी में बुधवार को गुरुकमल कार्यालय में पूर्व सीएम मनोहर लाल की अध्यक्षता में गुरुग्राम लोकसभा सभा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक हुई। बैठक में लोकसभा प्रभारी दीपक मंगला, लोकसभा संयोजक मनीष मित्तल, लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक महेश चौहान भी मौजूद रहे। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सभी विभागों से संबंधित कार्यों की समीक्षा के साथ-साथ चुनाव की तैयारियों की विस्तृत चर्चा भी की। इस बैठक में चुनाव जीतने की रणनीति पर तीन घंटों तक मंथन हुआ। इस दौरान पूर्व सीएम ने सभी पदाधिकारियों से अलग-अलग विभागों की जानकारी ली।
हर वर्ग मोदी सरकार के काम से संतुष्ट
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि देश और प्रदेश की जनता मोदी की गारंटी पर विश्वास करती है और तीसरी बार मोदी सरकार बनाने का मन बना चुकी है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता भाजपा की इस जीत को बड़ी जीत में बदलने के काम में जुट जाएं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब कल्याण की नीतियों से गरीब लोगों के चेहरों पर खुशियां लाकर उन्हें मजबूत किया है। युवा, किसानों और महिलाओं के जीवन स्तर को उठाने के लिए अनेकों योजनाएं बनाई हैं। समाज का हर वर्ग मोदी सरकार के काम से संतुष्ट हैं।
भाजपा के पक्ष में मतदान को प्रेरित करें
मनोहर लाल ने कहा कि भाजपा लोकसभा चुनाव में मिशन 370 और एनडीए 400 पार के लक्ष्य को जनता और कार्यकर्ताओं के दम पर पूरा करेगी। हरियाणा की 10 की 10 लोकसभा और करनाल विधानसभा में कमल खिलाकर देने के लिए भाजपा का हर एक कार्यकर्ता तैयार है। पूर्व सीएम ने कहा कि सभी कार्यकर्ता रणनीति के तहत काम करते हुए पार्टी प्रत्याशी को बड़े मार्जिन से जिताने में जुट जाएं। पूर्व सीएम कहा कि गुरुग्राम लोकसभा की सभी 9 विधानसभाओं में जाकर अपने काम को बेहतर तरीके से करें। उन्होंने कहा कि मतदान की तारीख निकट है। सबको धरातल पर उतरकर पार्टी के हित में कार्य करते हुए पार्टी प्रत्याशी को विजयी बनाना है। पूर्व सीएम ने कहा कि जनता को मोदी सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराकर भाजपा के पक्ष में मतदान के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने 10 वर्षों में हर वर्ग को किसी न किसी रूप में लाभ देने का काम किया है। लाखों लोग सरकार की योजनाओं से जुड़े हैं और भाजपा की सरकार को पसंद करते हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने चुनाव प्रबंधन को लेकर पदाधिकारियों को महत्वपूर्ण बातें भी बताईं।
यह समय हम सभी के लिए बहुत महत्वपूर्ण
मनोहर लाल ने कहा कि यह समय हम सभी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण समय है। लोकसभा चुनाव में जिन-जिन लोगों को जो भी जिम्मेदारी दी गई है वह कार्यकर्ता भी बहुत महत्वपूर्ण कार्यकर्ता है, इसलिए संगठन के कामों को पूरे मनोयोग से करते हुए भाजपा प्रत्याशी को रिकार्ड मतों से जिताने का काम करें। उन्होंने कहा कि जनता नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का मन बना चुकी है। उन्होंने कहा कि सभी नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव को ऐतिहासिक बनाने के काम में तेजी से जुट जाएं। इस मौके पर गुरुग्राम जिला अध्यक्ष कमल यादव, नूंह जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल, रेवाड़ी जिला अध्यक्ष प्रीतम चौहान, जवाहर यादव, जिला रामबीर भाटी, , राजकुमार गर्ग, अशोक मुदगिल, यादराम जोया, परविन्द्र कटारिया, सुनील कोहली, मीडिया प्रभारी डा. गजेंद्र गुप्ता, जिला सह मीडिया प्रभारी पवन यादव, शैलेंद्र पांडे, जयदेव शर्मा, रमन मालिक, अक्षय वत्स, सर्वप्रिय त्यागी, हरविंद्र कोहली, रवि बंसल, हर्षवर्धन मित्तल, अरूण बंसल, मनीष गाडौली, गार्गी कक्कड, सूरजपाल अम्मू, विकास चौपड़ा, सौरभ त्रिपाठी, रामअवतार शर्मा, नवीन गोयल, सुंदरी खत्री, संदीप जोशी, बोधराज सीकरी आदि उपस्थित रहे।
Comments are closed.