सरकारी पानी बेचकर लाखों कमाता रहा, लोग दो बूंद को तरसते रहे
सरकारी पानी बेचकर लाखों कमाता रहा, लोग दो बूंद को तरसते रहे
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले की टकोली पंचायत में एक व्यक्ति सरकारी पानी बेचकर पैसे कमाता रहा और लोग सालभर पीने के पानी को तरसते रहे। मामला पंचायत के दगड़ाह गांव का है। यहां एक साल से पानी की सुचारू रूप से पर्याप्त आपूर्ति नहीं हो रही थी। लोग बार-बार जल शक्ति विभाग से पानी को लेकर शिकायत करते रहे। अधिकारी इसके लिए लीकेज को वजह मानते रहे, लेकिन लीकेज कहां हो रही, इसके बारे में कभी चेकिंग नहीं की। बुधवार को विभाग के कर्मचारियों की ओर से गांव के लिए बिछाई लाइन को चेक किया तो मामला कुछ और ही निकला।
चेकिंग के दौरान पता चला कि मुख्य लाइन से एक व्यक्ति ने पुराने कुएं के लिए लाइन जोड़ रखी थी। सरकारी पानी को कुएं में भरने के बाद उक्त व्यक्ति पानी को टैंकरों से बेचकर पैसे कमाता रहा। यही नहीं, इसी पानी का इस्तेमाल खेतों की सिंचाई के लिए भी करता रहा। अवैध रूप से लाइन से कनेक्शन जोड़कर न केवल गांव के लोगों को पानी के लिए तरसाया, बल्कि अपनी फसलों को भी सूखने से बचा लिया। जानकारी के अनुसार जोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत टकोली के गांव दगड़ाह में करीब एक साल से पेयजल पानी की आपूर्ति सुचारु रूप से नहीं हो पा रही थी।
वहीं, क्षेत्र में बने जल शक्ति विभाग के नलकूप से आवश्यकता मुताबिक पानी भेजा जा रहा था। लोगों की ओर से कई बार शिकायत देने के बाद बुधवार को विभाग के अधिकारी और कर्मचारी पाइपलाइन का निरीक्षण करने पहुंचे। पाया गया कि गांव के ही एक व्यक्ति ने पेयजल सप्लाई की मुख्य पाइपलाइन को काटकर वहां से निकल रहे पानी को एक पाइप की मदद से एक कुएं तक पहुंचाया है।
Comments are closed.