Twitter पर फ्री में लोगों को मिल रहा ब्लू टिक, मृत लोगों के आकउंट पर भी वापस आया चेकमार्क
Twitter Blue Tick: ट्विटर में वैसे तो ग्लिच आना कोई नई बात नहीं है. लेकिन इस बार एक ऐसा ग्लिच आया है जिसने लोगों में सनसनी मचा दी है. दरअसल, कई लोगों को कंपनी ने बिना पैसे भरे ब्लू टिक दे दिया है.
इनमें से कुछ एकाउंट्स पर 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर हैं. कई जगह ये भी कहा जा रहा है कि कंपनी 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर वाले लोगों को फ्री में ब्लू टिक दे रही है. हालांकि सच्चाई ये है कि ये एक ग्लिच की वजह से हुआ है जिसे कंपनी जल्द ठीक कर लेगी.
ये हैरान करने वाली बात
दरअसल, इस ग्लिच के चलते कुछ ऐसे लोगों को भी ब्लू टिक मिला है जो कई साल पहले मर चुके हैं. इसमें Sushant Singh Rajput, Sidharth Shukla, Anthony Bourdain, Chadwick Boseman और Kobe Bryant जैसे नाम शामिल हैं. जब हमने व्यक्तिगत तौर पर ये चेक किया तो वाकई में इन अकाउंट पर ब्लू टिक लगा हुआ था और वही मैसेज लिखा हुआ था जो ट्विटर ब्लू को सब्सक्राइब करने पर लिखा आता है. अब ये हैरानी कि बात है कि कैसे किसी मरे हुए व्यक्ति के अकाउंट से वेरिफिकेशन के लिए रिक्वेस्ट चली गई. ऐसा भी हो सकता है कि कोई इन एकाउंट्स को ऑपरेट कर रहा हो.
21 अप्रैल को हटा दिए थे फ्री वाले ब्लू टिक
एलन मस्क की कंपनी ट्विटर ने 21 अप्रैल की देर शाम प्लेटफार्म से सभी लिगेसी चेकमार्क यानि फ्री वाले ब्लू टिक हटा दिए थे. इसके चलते कई दिग्गज नेताओं, एक्टर और एथिलीट आदि के अकाउंट से ब्लू टिक हटा गया था. अब ट्विटर पर ब्लू टिक पाने के लिए नोटेबल होना जरुरी नहीं है. अब कोई भी व्यक्ति पैसे और नियमो का पालन कर के ट्विटर पर ब्लू टिक ले सकता है. भारत में ट्विटर ब्लू के लिए वेब यूजर्स को 650 और एंड्रॉइड और IOS यूजर्स को हर महीने 900 रुपये के चार्ज भरना होता है.

विस्तार
माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) ने अपनी घोषणा के मुताबिक फ्री वाले ब्लू टिक हटाना शुरू कर दिया है। प्लेटफॉर्म ने पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली से लेकर अभिनेता शाहरुख खान तक के ब्लू टिक हटा दिए हैं। बता दें कि ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने कंपनी को खरीदने के बाद से ही कई बड़े फैसले लिए हैं। इसमें से ब्लू टिक के लिए सब्सक्रिप्शन सेवा लाना भी शामिल है। और कल रात से कंपनी ने लीगेसी वेरिफाइड चेकमार्क को हटाना शुरू कर दिया है। यदि आपका भी ब्लू टिक हटाया गया है तो इस खबर में हम आपको ब्लू टिक वापस पाने का तरीका बताएंगे। साथ ही यह भी जानेंगे कि ब्लू टिक या ट्विटर वेरिफाइड में कौनसे-कौनसे टिक मिलते हैं। चलिए जानते हैं।
क्या है ट्विटर ब्लू?
मस्क ने ट्विटर खरीदने के बाद ही कई बड़े बदलाव किए थे, जिसमें ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन भी शामिल है। ट्विटर ब्लू के तहत ब्लू टिक के लिए यूजर्स को हर महीने एक तय राशि देनी होती है। भारत में ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन की सुविधा कुछ समय पहले ही लॉन्च हुई है। ट्विटर ब्लू की भारत में मोबाइल के लिए हर महीने 900 रुपये और वेब वर्जन के लिए 650 रुपये की कीमत तय की गई है। वहीं यदि यूजर्स एक साल के लिए सब्सक्रिप्शन लेते हैं तो उन्हें 12 फीसदी डिस्काउंट मिलता है। यानी एक साल के सब्सक्रिप्शन के लिए आपको 9,400 रुपये खर्च करने होंगे।
इन लोगों के लिए फ्री है ब्लू टिक
प्रमुख मीडिया आउटलेट्स और सरकारों सहित चुनिंदा वेरीफाइड अकाउंट्स के लिए ‘ऑफिशियल’ लेबल दिया गया है। साथ ही इनसे जुड़े प्रमुख लोगों को ट्विटर वेरिफाइड चेकमार्क के लिए पे नहीं करना होगा। हालांकि, कंपनी ने यह नहीं बताया है कि एक वेरीफाइड अकाउंट्स वाला संस्थान कितने लोगों को अपने अकाउंट से वेरिफाइड कर सकता है।
ऐसे वापस मिलेगा ब्लू टिक
ट्विटर पर ब्लू टिक लेने के लिए ट्विटर के मोबाइल एप और वेब वर्जन दोनों का इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि दोनों की कीमत अलग-अलग है। एप के लिए आपको 900 रुपये महीना और वेब के लिए 650 रुपये प्रतिमाह की कीमत चुकानी होगी।
- ट्विटर पर ब्लू सब्सक्रिप्शन के लिए आप एप या वेबसाइट दोनों में से किसी पर लॉगिन करें।
- अब होम पेज से लेफ्ट साइट में अपनी प्रोफाइल पर टैप करके Twitter Blue पर जाएं।
- अब यहां आपको मंथली प्लान और एनुअल प्लान दिखाए देंगे। आप अपनी मर्जी से किसी एक प्लान को सिलेक्ट करें और आगे बढ़ें।
- सब्सक्रिप्शन पर टैप करने के बाद आपको पेमेंट करना होगा।
- पेमेंट और बाकी प्रोसेस पूरा होने के बाद आप ब्लू सब्सक्रिप्शन ले सकेंगे। इसके बाद ब्लू टिक की प्रोसेस शुरू हो जाएगी। इसमें थोड़ा समय लग सकता है। बता दें कि ट्विटर कंपनी की शर्तों के आधार पर ही अकाउंट को ब्लू टिक चेकमार्क देगा।
Comments are closed.