प्लेन में फिर से यात्री पर किया पेशाब ‼️
प्लेन में फिर से यात्री पर किया पेशाब ‼️एक बार फिर फ्लाइट में पेशाब कांड सामने आया है। न्यूयॉर्क-नई दिल्ली अमेरिकन एयरलाइंस की एक फ्लाइट में एक यात्री ने नशे की हालत में एक पुरुष यात्री पर पेशाब कर दिया। यह घटना कथित तौर पर फ्लाइट संख्या AA292 में हुई। फ्लाइट ने शुक्रवार रात 9:16 बजे न्यूयॉर्क से उड़ान भरी थी। 14 घंटे 26 मिनट की उड़ान के बाद शनिवार को दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डे पर रात 10:12 बजे लैंड हुई थी। आरोपी अमेरिकी विश्वविद्यालय का छात्र है। जब उसका नशा उतरा तो अपनी इस शर्मनाक हरकत पर छात्र ने माफी मांगी। उसने कहा कि उसका करियर खतरे में पड़ सकता है। इस पर पीड़ित यात्री रिपोर्ट नहीं दर्ज कराना चाह रहा था। लेकिन एयरलाइन ने इसे गंभीरता से लिया।
IGI एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल को इसकी सूचना दी गई । इस पर CISF कर्मियों ने आरोपी छात्र को हिरासत में लेकर उसे दिल्ली पुलिस को सौंप दिया। सिविल एविएशन नियमों के अनुसार, यदि कोई यात्री इस तरह की हरकत करता है तो उस पर कानून के तहत कार्रवाई की जाती है। साथ ही विशेष अवधि के लिए हवाई यात्रा के लिए प्रतिबंधित कर दिया जाता है▪️
Comments are closed.