Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

स्वर्गीय राव वीरेंद्र सिंह की विकास पुरुष की रही छवि – पर्ल चौधरी

12

स्वर्गीय राव वीरेंद्र सिंह की विकास पुरुष की रही छवि – पर्ल चौधरी

सबसे अधिक व्यवस्थित शहर चंडीगढ़ के निर्माण में अहम भूमिका
सीएम के रूप में हरियाणा और कृषि मंत्री के रूप में देश की सेवा की
हरियाणा के विकास और लोगों की सुविधा के लिए ही राजनीति में आए
स्व राव वीरेंद्र की 103वीं जयंती पर उनके जीवन आदर्श पर चलने का संकल्प
फतह सिंह उजाला पटौदी 20 फरवरी । अपने ही अंदाज में राजनीति करने के लिए विख्यात रहे स्वर्गीय राव वीरेंद्र सिंह सही मायने में हरियाणा प्रदेश के लिए विकास पुरुष ही रहे हैं । स्वर्गीय राव वीरेंद्र सिंह की छवि विकास पुरुष की रही है । उन्होंने सत्ता में रहते हुए जितने भी विकास कार्य करवाए, वह अपने आप में मील का पत्थर बने हुए हैं । केंद्र सरकार के द्वारा स्वर्गीय राव वीरेंद्र सिंह के सम्मान में डाक टिकट जारी किया गया,  स्वर्गीय राव वीरेंद्र सिंह ऐसे सम्मान के हकदार भी रहे हैं । यह बात पटौदी से पूर्व एमएलए स्वर्गीय भूपेंद्र चौधरी की पुत्री कांग्रेस नेत्री पर्ल चौधरी के द्वारा मंगलवार को स्वर्गीय राव वीरेंद्र सिंह की 103वीं जयंती के मौके पर उनके जीवन आदर्शो पर चलने का संकल्प लेते हुए कही गई। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता पंकज डाबर, आरजीपीआरएस के प्रदेश सचिव प्रवीण सरपंच, पूर्व पार्षद प्रवीण यादव, पूर्व चेयरमैन हुकम सिंह, राजेन्द्र जांगड़ा, रमेश खण्डेवला, नरेश सरपंच, रामभगत सरपंच, बन्सी पूर्व चेयरमैन, मदनलाल सरपंच, महेंद्र सरपंच, सूबे सरपंच,  नेपाल नम्बरदार, धनीराम नम्बरदार, जगदीश रणसिका, लीलूराम, ईश्वर पालड़ी, अधिवक्ता कुणाल, प्रताप मिर्जापुर, खेमचंद, बीजेन्द्र खानपुर, राजू खान, ओमदेव यादव, श्रद्धानंद देवलावास, जरनैल सिंह, मुकेश सिंगला, दयाचंद शेरपुर अन्य प्रबुद्ध ग्रामीण भी मौजूद रहे।
उन्होंने कहा स्वर्गीय राव वीरेंद्र सिंह को जनता के द्वारा राजा साहब के नाम से बुलाया जाता था और आज भी राजा राव बीरेंद्र के नाम से ही याद भी किया जाता है स्वर्गीय राव वीरेंद्र सिंह का मानना था कि राजनीति में अच्छे लोगों की जरूरत है उन्होंने एक सैनिक के तौर पर भी देश की रक्षा की और राजनेता के तौर पर जनता जनार्दन की सेवा की पटौदी से चुनाव लड़ा तो यहां की जनता ने अपना भरपूर समर्थन देकर जनप्रतिनिधि चुना और वह हरियाणा के पहले निर्वाचित मुख्यमंत्री भी बने लोक निर्माण मंत्री राजस्व मंत्री परिवहन मंत्री बिजली मंत्री के रूप में राव वीरेंद्र सिंह के द्वारा भरपूर विकास के कार्य करवाए गए और जनता के लिए सुविधा उपलब्ध करवाई देश और दुनिया के सबसे अधिक व्यवस्थित शहर कहलाने वाले चंडीगढ़ के निर्माण में भी बड़े राव साहब की महत्वपूर्ण भूमिका रही है केंद्र में कृषि मंत्री रहते हुए उनके द्वारा विशेष रूप से किसान वर्ग और कृषि  के लिए काम किया गया
कांग्रेस नेत्री पर्ल चौधरी ने कहा आज सीएम सिटी पटौदी के हालात देखकर दुख और अफसोस होता है। जिला गुरुग्राम जो की देश और दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाए हुए हैं, इसी जिला के सोहना, बादशाहपुर और गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र में भरपूर विकास हुए । चाहे सरकार किसी भी पार्टी की रही हो, इन तीनों के मुकाबले पटौदी में अपेक्षित विकास नहीं हुआ है । मानेसर में उद्योग और हाई राइज बिल्डिंग अपार्टमेंट इत्यादि का जाल बिछा हुआ है। लेकिन पटौदी में ऐसा कुछ नहीं। उन्होंने कहा भाजपा भगवान राम के नाम पर राजनीतिक कर रही है । लेकिन क्या भगवान राम इस बात से नाराज हो जाएंगे की पटौदी में अपेक्षित विकास क्यों करवाया गया ? सड़क शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार के मामले में पटौदी की अनदेखी हो रही है। 10 वर्ष में भाजपा सरकार के कार्यकाल में गुरुग्राम का एक बस अड्डा तक नहीं बन सका। गुरुग्राम में सरकारी अस्पताल भी तोड़कर छोड़ दिया गया है । मेट्रो जहां थी वहीं पर ही रुकी हुई है । आज हालात यह है कि दिल्ली आने से रोकने के लिए किसानों के रास्ते में भाजपा सरकार के द्वारा सड़क पर किले लगाते हुए किलेबंदी कर दी गई है।
पंकज डाबर बोले गुरुग्राम बस अड्डा राव बीरेंद्र की देन
इसी मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता पंकज डाबर ने स्वर्गीय राव वीरेंद्र सिंह को नमन करते हुए कहा आज गुरुग्राम शहर में एम्स बनना चाहिए । रेवाड़ी जिला में एम्स बन रहा है , यह अच्छी बात है । लेकिन गुरुग्राम का भी हक है कि यहां पर एम्स बने। उन्होंने कहा गुरुग्राम का बस अड्डा स्वर्गीय राव वीरेंद्र सिंह की देन है । उन्होंने परिवहन मंत्री रहते हुए कई दशक  पहले ही गुरुग्राम को बस अड्डे की सौगात दी। लेकिन पिछले 10 वर्ष के दौरान बस अड्डे की तारबंदी के अलावा कोई काम नहीं किया गया। भाजपा सरकार के कार्यकाल में अमीर और गरीब के बीच गहरी खाई होती जा रही है । कांग्रेस सरकार के द्वारा हरियाणा प्रदेश और देश में अभूतपूर्व विकास के कार्य करवाए गए हैं । भाजपा केवल और केवल झूठ और फूट की ही राजनीति करती आ रही है। जनता जनार्दन अब मन बना चुकी है कि भाजपा को सत्ता से बाहर कर, कांग्रेस की केंद्र में सरकार बनानी है। सत्ता के लिए भाजपा किस हद तक जा सकती है, इसका जीवन उदाहरण चंडीगढ़ के मेयर का इलेक्शन है । सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लेकर भाजपा को उसकी मनमानी का आईना दिखाने का काम किया है।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading