प्रदेश में पुरानी पेंशन लागू करा ही दम लेगा पीबीएसएस: राम धन
प्रदेश में पुरानी पेंशन लागू करा ही दम लेगा पीबीएसएस: राम धन
नयी पेंशन व्यवस्था के प्रति भारी रोष इससे पीछा छुड़ाना चाहते
समूचे प्रदेश के कर्मचारियों में है एनपीएस को लेकर रोष
फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम । पेंशन बहाली संघर्ष समिति हरियाणा के गुरुग्राम जिला संयोजक राम धन खेड़ा ने कहा प्रदेश में पीबीएसएस (पेंशन बहाली संघर्ष समिति) कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन लागू करा कर ही दम लेगा जिसके लिए संघर्ष समिति ने युद्ध स्तर पर कार्य कर कर्मचारियों को जागरूक किया। जिसके फलस्वरूप कर्मचारियों को एनपीएस की खामियों का पता चला और अब उनमें इस नयी पेंशन व्यवस्था के प्रति भारी रोष है जिससे वे हर हाल में पीछा छुड़ाना चाहते हैं।
गौरतलब है पीबीएसएस हरियाणा के अधिकांश बड़े नेताओं को पुरानी पेंशन बहाली के लिए ज्ञापन दे चुके हैं, मुख्यमंत्री आवास का घेराव कर चुके हैं तथा मुख्यमंत्री के गृह जिले करनाल के अलावा पंचकुला और गोहाना में भी कर्मचारी रैली कर चुके हैं । संघर्ष समिति के जिला प्रधान शुशील कटारिया ने बताया कि एनपीएस शेयर बाजार के अधीन है और जोखिमों से परिपूर्ण है जिसमें पैसे या न्यूनतम पेंशन की कोई गारंटी नहीं या यूं कह सकते हैं इसमें कोई पेंशन नहीं है।
हाल ही में सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पेंशन से ये निष्कर्ष निकला है कि इसमें जो कर्मचारी की मासिक कटौती होती है वेतन के दस प्रतिशत की उससे ज्यादा पेंशन किसी की नहीं बनी है। अधिकांश सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पेंशन उनके आखिरी वेतन की आधी की बजाय मात्र 500 रुपये से लेकर 4000 रुपये तक बनी है जो कहीं न कहीं बुढापा पेंशन से भी कम है ज्यादा जगह तो फिर ऐसे में कर्मचारियों बुढ़ापे में किस के सहारे रहें क्योंकि जवानी में तो सरकारी सेवा की है । संघर्ष समिति का कहना है पुरानी पेंशन कर्मचारियों का संवैधानिक हक कोई खैरात नहीं जिसे सरकार अविलंब लागू करे ।
Comments are closed.