पटवारी को रिश्वत मांगना पड़ा भारी, 6000 रुपये लेते विजिलेंस ने रंगे हाथों दबोचा
पटवारी को रिश्वत मांगना पड़ा भारी, 6000 रुपये लेते विजिलेंस ने रंगे हाथों दबोचा
पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने अजनाला तहसील के राजस्व हलका राजिया के पटवारी को गुरुवार को छह हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। विजिलेंस ने अपने बिछाए ट्रैप में पटवारी काबुल सिंह को दो सरकारी गवाहों की उपस्थिति में काबू कर उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है। ब्यूरो के एसएसपी वरिंदर सिंह ने बताया कि पटवारी को अजनाला तहसील के गांव धालीवाल कलेर निवासी प्रगट सिंह की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है। प्रगट सिंह ने ब्यूरो से संपर्क कर पटवारी काबुल सिंह पर आरोप लगाया कि उक्त पटवारी अपने रिश्तेदारों से संबंधित भूमि के उत्तराधिकार में सुधार करने के लिए छह हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहा है। शिकायत की पुष्टि करने के बाद विजिलेंस की टीम ने गुरुवार को पटवारी के खिलाफ ट्रैप बिछाया और आरोपी को 6,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी द्वारा रिश्वत में ली गई उक्त राशि सरकारी गवाहों की उपस्थिति में पटवारी से बरामद कर ली गई है।
Comments are closed.