Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

बत्ती गुल होने से उज्‍जैन में 400 विद्यार्थियों की पटवारी परीक्षा स्थगित

659

बत्ती गुल होने से उज्‍जैन में 400 विद्यार्थियों की पटवारी परीक्षा स्थगित
उज्जैन। मध्यप्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने बुधवार दोपहर पटवारी चयन परीक्षा देने उज्जैन आए 400 विद्यार्थियों की परीक्षा स्थगित कर दी। वजह, परीक्षा केंद्र (अल्पाइन इंस्टीट्यूट आफ टेक्नालोजी) पर दोपहर 2.30 बजे शुरू होने वाली परीक्षा शाम 5 बजे तक प्रारंभ न होना रही।
इसके पीछे वजह परीक्षा केंद्र की बिजली चली जाना रही। कहा गया है कि परीक्षा की तारीख बाद में घोषित की जाएगी। इसके पहले परीक्षा समय पर शुरू न होने पर परीक्षार्थियों ने घंटों हंगामा किया। स्थिति नियंत्रण करने को परीक्षा केंद्र प्रभारी को पुलिस बल तक बुलवाना पड़ा।

पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने विद्यार्थियों को परीक्षा न होने की वजह बताते हुए समाधान करने का आश्वासन दिया। बात व्यापमं तक पहुंची और निर्धारित कमेटी ने चर्चा कर सिर्फ उज्जैन के 400 विद्यार्थियों की परीक्षा स्थगित कर पृथक से कराने का निर्णय लिया।

मालूम हो कि 6755 पदों पर भर्ती के लिए पटवारी चयन परीक्षा-2023 उज्जैन सहित प्रदेश के विभिन्न केंद्रों पर 15 मार्च से प्रारंभ हो चुकी है। ये परीक्षा 26 अप्रैल तक रोजाना दो पाली में संचालित होना है। उज्जैन में इस परीक्षा का केंद्र अल्पाइन इंस्टीट्यूट को केंद्र बनाया है। यहां प्रतिदिन सुबह और दोपहर की पाली में 400-400 विद्यार्थी परीक्षा देने को निर्धारित किए गए हैं।

इनका कहना

व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने बुधवार दोपहर उज्जैन में पटवारी चयन परीक्षा देने आए विद्यार्थियों की परीक्षा स्थिगित कर दी है कारण, परीक्षा के समय परीक्षा केंद्र की बिजली चली जाना रही। हालांकि परीक्षा केंद्र पर बैकअप स्वरूप जनरेटर की व्यवस्था थी, मगर वो भी समय पर काम नहीं आया।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading