Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

26 से दौड़ेगी पटौदी से चंडीगढ़ बस, एमएलए जरावता दिखाएंगे झंडी

5

26 से दौड़ेगी पटौदी से चंडीगढ़ बस, एमएलए जरावता दिखाएंगे झंडी

पटौदी, कुलाना, झज्जर, रोहतक, पानीपत होते हुए चंडीगढ़ तक रूट

पटौदी बस अड्डे से रोजाना सुबह सवा पांच बजे होगी यह बस रवाना

चंडीगढ़ से शाम को सवा पांच बजे पटौदी के लिए लौटेगी यही बस

फतह सिंह उजाला
पटौदी । 
पटौदी क्षेत्र सहित आसपास के रहने वाले लोगों के लिए बहुत राहत भरी खबर यह है कि अब पटौदी से चंडीगढ़ के लिए सीधी बस सेवा आगामी 26 अप्रैल मंगलवार से उपलब्ध होगी। पटौदी से चंडीगढ़ के लिए रवाना होने वाली हरियाणा रोडवेज की बस को पटौदी के एमएलए एडवोकेट सत्य प्रकाश जरावता झंडी दिखाकर रवाना करेंगे और स्वयं इसी बस में ही सवार होकर वह चंडीगढ़ भी जाएंगे। उन्होंने बताया कि पटौदी और पटौदी के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के साथ साथ आसपास के इलाके के लोगों की भी लंबे समय से पटौदी से चंडीगढ़ तक सीधी बस चलाए जाने की मांग की जा रही थी। राज्य परिवहन विभाग के मंत्री और वरिष्ठ अधिकारियों से इस बस सुविधा को उपलब्ध करवाने के लिए बात की गई। इसके साथ ही परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने आम लोगों की सुविधा को प्राथमिकता प्रदान करते हुए 26 अप्रैल से पटौदी से चंडीगढ़ जे बीच सीधी बस सेवा उपलब्ध करवाने कि अधिकारी मंजूरी प्रदन कर दी है ।

गौरतलाब है कि कोरोना माहवारी से पहले भी पटोदी से चंडीगढ़ के बीच सीधी बस सेवा उपलब्ध थी। लेकिन कोरोना महामारी के दौरान विभिन्न रूटों पर परिवहन विभाग की बसों का आवागमन बंद किया जाने के साथ ही पटौदी से चंडीगढ़ के बीच चल रही बस सेवा को भी बंद कर दिया गया था। जब से कोरोना के मामले कम हुए और परिवहन व्यवस्था सहित सुविधा सामान्य होने लगी, तो लोगों के द्वारा फिर से मांग की गई कि पटौदी से चंडीगढ़ के बीच सीधी बस सेवा उपलब्ध करवाई जाए । पटौदी बस अड्डे से प्रतिदिन प्रातः सवा पांच बजे रवाना होने वाली हरियाणा रोडवेज की बस कुलाना, झज्जर, रोहतक, पानीपत होते हुए चंडीगढ़ तक पहुंचेगी और इसके बाद उसी दिन शाम को सवा पांच बजे चंडीगढ़ से वापस पटौदी के लिए रवाना होगी ।

पटौदी से चंडीगढ़ के बीच चलने वाली बस का रूट कुलाना, झज्जर, रोहतक, पानीपत रखा गया है । इसका सबसे अधिक लाभ रोहतक में पीजीआई में उपचार करवाने वाले रोगियों तथा रोहतक विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र वर्ग को मिलना तय है । इसके साथ ही यह बस चंडीगढ़ लगभग 11 बजे पहुंचेगी और शाम को सवा पांच बजे के करीब पटौैदी के लिए रवाना होगी । इस दौरान ऐसे लोगों को अपने सरकारी विभागों और कार्यालयों में कामकाज निपटाने में मदद मिलेगी, जिन्हें अपने कार्य के लिए चंडीगढ़ जाना जरूरी होता है । सबसे महत्वपूर्ण पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट में पहुंचने और वापस लौटने की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी । ऐसे लोगों को भी इस बस सुविधा का लाभ मिलना तय है जिनके मामलों की सुनवाई पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में चल रही है । वादी-प्रतिवादीयों के साथ ही एडवोकेटस को भी इस  सुविधा का भरपूर लाभ मिलना तय है । बहरहाल पटौदी से चंडीगढ़ के बीच सीधी बस सेवा की लंबित मांग को एमएलए एडवोकेट सत्य प्रकाश जरावता ने अपने प्रयासों से पूरा करा दिया है।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading