पटौदी ही जिला बने, सर्व समाज की यही इच्छा – अजीत सिंह
व्यापार और रोजगार के और अधिक अवसर उपलब्ध होंगे
पटौदी के नाम की राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पटल पर पहचान
पटौदी की जिला की कसौटी पर भौगोलिक रूप से मजबूत दावेदारी
फतह सिंह उजाला
पटौदी । पटौदी को ही जिला का गौरव प्रदान करते हुए नया जिला बनाया जाए , यह पटौदी के सर्व समाज की इच्छा भी है । पटौदी जो की एक अपने आप में ऐतिहासिक शहर है । पटौदी के नाम की राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी मजबूत पहचान बनी हुई है। पटौदी के सर्व समाज को पटौदी के नाम के अलावा किसी अन्य नाम से जिला स्वीकार्य नहीं होगा। यह बात पंचायत संगठन के जिला अध्यक्ष सरपंच अजीत सिंह ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही । इस मौके पर विशेष रूप से पंचायत समिति सदस्य राजेंद्र कुमार, हेली मंडी नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष सुरेश यादव, नरेश कुमार बोहडाकला, हेली मंडी पालिका के पूर्व पार्षद राजेंद्र गुप्ता, सत्यनारायण सहित और भी प्रबुद्ध व्यक्ति मौजूद रहे।
सरपंच अजीत सिंह ने बताया इस मुद्दे को लेकर आने वाली 9 अगस्त शुक्रवार को पार्थ पैलेस में महापंचायत बुलाई गई है । इस महा पंचायत में पटौदी क्षेत्र के सभी पंचायत प्रतिनिधियों तथा अन्य प्रबुद्ध लोगों के पहुंचने का आह्वान किया गया है प्रस्ताव पत्र लेकर पहुंचे, जिससे कि पटौदी को जिला बनाई जाने की मांग को मजबूती से हरियाणा सरकार और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के समक्ष रखा जा सके । उन्होंने कहा पटौदी क्षेत्र के सर्व समाज को यह बात कतई भी मंजूर नहीं है कि गुरुग्राम से अलग होकर पटौदी की भौगोलिक सीमा में ग्रेटर गुरुग्राम, नया गुरुग्राम या फिर साउथ गुरुग्राम के नाम से जिला बनाया जाए । इस जिले का मुख्यालय औद्योगिक क्षेत्र वाला नगर निगम मानेसर को मुख्यालय के रूप में मान्यता दी जाए। सही मायने में पटौदी मानेसर के मुकाबले पुराना शहर, नगर पालिका और सब डिवीजन भी है । भौगोलिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए पहला हक पटौदी को ही जिला बनाए जाने का है।
इसी मौके पर मौजूद अन्य जनप्रतिनिधियों ने तर्क दिया कि पटौदी को जिला बनाए जाने से क्षेत्र में व्यापार और रोजगार के विभिन्न नए अवसर उपलब्ध हो सकेंगे । गरीब, मजदूर, कमरे वर्ग? किसान व अन्य के लिए स्थानीय स्तर पर भी रोजगार उपलब्ध होंगे। पटौदी को जिला बनाए जाने के साथ ही यहां पर ढांचागत विकास का नया अध्याय आरंभ होगा। जिला बनाए जाने के बाद जिला स्तर की आम जनमानस को विभिन्न प्रकार की सुविधा भी उपलब्ध होगी। सबसे महत्वपूर्ण क्षेत्र के लोगों को अपने कार्य करवाने के लिए औसत 35 किलोमीटर दूर गुरुग्राम नहीं जाना पड़ेगा । हरियाणा सरकार और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पटौदी क्षेत्र के सर्व समाज की भावना का सम्मान करते हुए केवल और केवल पटौदी के नाम से ही पटौदी को नया जिला बनाने का तोहफा प्रदान करें । पटौदी क्षेत्र की भावना को अवगत कराने के लिए सभी सरपंचों का आह्वान किया गया है कि वह शुक्रवार को अपनी अपनी पंचायत के प्रस्ताव भी पटौदी को जिला बनाए जाने के पक्ष में लेकर महापंचायत में पहुंचे।
Comments are closed.