पटौदी जाटोली मंडी परिषद क्षेत्र, नई सूरत और सीरत में दिखेगा – प्रवीण ठाकरिया
परिसर सीमा क्षेत्र में समस्याओं और उनके निवारण पर पत्रकारों से की चर्चा
प्रवीण ठाकुरिया ने पहली बार पत्रकारों से मित्रवत की समस्याओं पर चर्चा
बिजली, पानी, अतिक्रमण और जन सुविधाओं के मुद्दे बताएं अपनी प्राथमिकता
फतह सिंह उजाला
पटौदी । पटौदी जाटोली मंडी परिषद का चेयरमैन की शपथ लेने और वाइस चेयरमैन के चुनाव संपन्न होने के बाद अध्यक्ष प्रवीण ठाकरिया पहली बार पत्रकारों से मित्रवत मिले। यह उनकी परिषद क्षेत्र के पत्रकारों के साथ आधिकारिक अथवा औपचारिक पहली बैठक ही कहा जा सकता है । परिषद सीमा क्षेत्र में समस्याओं और उनके निवारण के विषय को लेकर गंभीरता के साथ चर्चा की गई।
पटौदी जाटोली मंडी परिषद के चेयरमैन प्रवीण ठाकरिया के दादा स्वर्गीय ठाकर दास अतीत में हेली मंडी नगर पालिका के चेयरमैन के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। परिषद बनने से पहले नगर पालिका पार्षद के रूप में उनकी पत्नी भी जन सेवा कर चुकी है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए परिषद सीमा क्षेत्र के लोगों के द्वारा भाजपा के द्वारा उम्मीदवार बनाए गए प्रवीण ठाकरिया पर भरोसा करते हुए उनको अन्य निर्वाचित पार्षदों के सहयोग से परिषद सीमा क्षेत्र की समस्याओं के निवारण की जिम्मेदारी सौंप गई। इसी संदर्भ में सोमवार को पटौदी जाटोली मंडी परिषद सीमा क्षेत्र के पत्रकारों के साथ परिषद कार्यालय में ही चिंतन और मंथन किया गया।
चेयरमैन प्रवीण ठाकुरिया ने स्पष्ट रूप से कहा कि आगामी 3 महीने में परिषद सीमा क्षेत्र की सूरत और सीरत आम लोगों को नई दिखाई देने लगेगी । स्थानीय निवासी होने की वजह से समस्याओं की उनको जानकारी भी है। इसके अतिरिक्त जन समस्याओं के निवारण का राजनीतिक और जन प्रतिनिधित्व अनुभव भी है। उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं गिनवाते हुए कहा बिजली, पानी, सीवरेज, अतिक्रमण और जन सुविधा पर मुख्य रूप से फोकस रहेगा। इस प्रकार की समस्याएं देखने में छोटी लेकिन आम लोगों के लिए बड़ी परेशानी का कारण होती है। पटौदी जाटोली मंडी परिषद की अभी तक की पिछली दो बैठक के संदर्भ में चर्चा के दौरान उन्होंने बताया पहली बैठक का मुख्य एजेंडा वाइस चेयरमैन का चुनाव ही था । सभी पार्षदों ने सर्वसम्मति से अमित शर्मा को पटौदी जाटोली मंडी परिषद का और हाउस का वाइस चेयरमैन चुनते हुए अपना समर्थन दिया। इस बैठक में परिसर सीमा क्षेत्र में सबसे महत्वपूर्ण सफाई के टेंडर का प्रस्ताव पास किया गया। इसके अलावा और भी कई अन्य जनहित के कार्यों के प्रस्ताव पास कर ऊपर सदन में संबंधित अधिकारियों तक भेजे गए हैं । चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कोई भी पार्षद अपने वार्ड के जनहित के विकास कार्य हाउस में लिखित रूप से उपलब्ध करवाएं । किसी भी पार्षद के लिए किसी प्रकार का भेदभाव नहीं है । परिषद सीमा क्षेत्र के सभी वार्डो से मिले जनमत के आधार पर लोगों ने अपने क्षेत्र के विकास और समस्याओं के निवारण के लिए ही चेयरमैन सहित पार्षदों को चुनकर हाउस में भेजा है।
समस्याओं और उनके निवारण की चर्चा के दौरान श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला पाटोदी की तरफ से फतह सिंह उजाला, रफीक खान, राधे पंडित, वासुदेव, शिवचरण, शमशेर सिंह, मीर सिंह सहित अन्य मीडिया साथी भी मौजूद रहे। परिषद के चेयरमैन प्रवीण ठाकरिया ने कहा जो भी विकास के कार्य आधे अधूरे हैं ,उनको जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा। पटौदी विधानसभा क्षेत्र की सबसे पुरानी और ऐतिहासिक पब्लिक लाइब्रेरी को भी फिर से आरंभ किया जाने का उनके द्वारा आश्वासन दिया गया । इसी कड़ी में उन्होंने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार और भारतीय जनता पार्टी के द्वारा जो भी जनहित के कार्य और योजनाएं घोषित की गई है। ऐसी सभी योजनाओं को जनता के सहयोग से अमली जामा पहनाया जाएगा । उन्होंने भरोसा दिलाया कि अपने कार्यकाल के दौरान सभी पार्षदों के सहयोग से हरियाणा सरकार एवं मुख्यमंत्री और संबंधित विभाग के मंत्रियों पटौदी की विधायक और यहां के सांसद केंद्रीय मंत्री के मार्गदर्शन में विकास कार्यों को रुकने नहीं दिया जाएगा।
Comments are closed.