Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष पर राम धुन में डूबा पटौदी और हेलीमंडी 

9

राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष पर राम धुन में डूबा पटौदी और हेलीमंडी 

पटौदी देहात के जय जीव आश्रम नारगढ़ में 31000 दीप जलाए गए 

देर रात घर, आवास, गली मोहल्ले, मंदिर, दीपों से हुए जगमग 

दिन में राम दरबार सहित विभिन्न देवताओं की झांकी की नगर परिक्रमा 

फतह सिंह उजाला 

पटौदी / हेली मंडी 23 जनवरी । अयोध्या में भगवान श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा और मंदिर निर्माण के उपलक्ष पर नवाबी नगरी पटौदी तथा विख्यात  अनाज मंडी के नाम से पहचानी जाने वाला हेली मंडी क्षेत्र पूरी तरह से राम धुन में डूबा हुआ रहा। हाड जमा देने वाली सर्दी और शीत लहर के बावजूद 36 बिरादरी के लोगों में एक अलग ही उत्साह और उमंग देखने के लिए मिला । 

इसी मौके पर पटौदी देहात के जय जीव आश्रम अथवा सोहम आश्रम नूरगढ़ में राम भक्त और श्रद्धालु ग्रामीणों के द्वारा 31000 दीपक जलाकर यहां साक्षात अयोध्या का अलौकिक स्वरूप महसूस करवाया गया । पटौदी में महामंडलेश्वर धर्मदेव महाराज के द्वारा विभिन्न देवताओं पर आधारित झांकियां आश्रम हरी मंदिर संस्कृत महाविद्यालय परिसर से नगर परिक्रमा के लिए भेजी गई। इन सभी झांकियां के आगे बैंड बाजे वाले केवल और केवल भगवान श्री राम पर आधारित राम धुन का संगीत बजाते हुए चलते रहे । इसी प्रकार से हेली मंडी क्षेत्र में भगवान श्री राम का गुणगान सोमवार दिन ढले प्रख्यात भजन गायक गीतू अरोड़ा, अमन वशिष्ट और मनोज जी मनोज के द्वारा यहां अनाज मंडी मैं शिव मंदिर परिसर में किया गया ।

इस मौके पर बाबा हरदेवा रामलीला क्लब के द्वारा राम भक्तों के लिए भंडारा और गरमा गर्म दूध का प्रसाद वितरित  किया गया । इससे पहले ब्रह्माकुमारी आश्रम और भगवान श्री राम के दरबार युक्त मनभावन शिक्षाप्रद झांकियां हेली मंडी नगर के विभिन्न गली मोहल्ले बाजारों से परिक्रमा करते हुए मुख्य आयोजन स्थल पर पहुंची। खास बात यह रही राम लला के जन्मोत्सव के मौके पर पटौदी – हेली मंडी के अलावा देहात के सभी मंदिरों में भगवान श्री राम को अर्पित समर्पित भजन कीर्तन करते हुए शाम को दीप रोशन किए गए । विभिन्न मंदिरों को रंग बिरंगी बिजली की रोशनियों से सजाया गया। इस मौके पर हर गली मोहल्ले बाजार में सुबह से ही समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए भंडारे का आयोजन किया गया । विभिन्न स्थानों पर कोल्ड ड्रिंक, तले  हुए पापड़, ब्रेड पकोड़े, चावल कढ़ी, पूरी सब्जी , विभिन्न प्रकार के पकवान का प्रसाद सोमवार को सुबह 9 बजे से लेकर दिन ढले देर रात तक श्रद्धालुओं को उपलब्ध रहा ।

इसी कड़ी में जैसे ही दिन ढलने के बाद अंधेरा हुआ चारों तरफ आसमान रंग-बिरंगी मनभावन आतिशबाजी से जगमग दिखाई दिया । वही कुंभकारों के चेहरे पर अलग ही रौनक देखने के लिए मिली । कुंभकारों सहित आतिशबाजी विक्रेताओं का कहना है कि जैसी बिक्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा मौके पर हुई, ऐसी बिक्री तो वर्ष भर में भी नहीं होती। ना ही दीपावली के मौके पर होती है । कुल मिलाकर सोमवार सुबह सूरज उदय होने के बाद बेशक से घने बादलों के पीछे सूरज छुपा रहा हो, लेकिन भगवान श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा का उत्साह और उमंग सहित जोश आम जनमानस में भगवान राम के नाम पर किए गए हवन यज्ञ अनुष्ठान में अर्पित की गई आहुतियो से माहौल पूरी तरह से राम में रंगे हुए दिखाई  दिया ।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading