Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

पंजाबी धर्मशाला में आम आदमी पार्टी के सम्मेलन में पार्टी की मज़बूत पकड़- सुशीला कटारिया

83

पंजाबी धर्मशाला में आम आदमी पार्टी के सम्मेलन में पार्टी की मज़बूत पकड़- सुशीला कटारिया

प्रधान संपादक योगेश

पलवल में पंजाबी धर्मशाला में आयोजित दक्षिण जोन हरियाणा के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में सम्मिलित हुआ और कार्यक्रम में जान ढालने वाले राज्यसभा सांसद व हरियाणा के प्रभारी डॉ सुशील गुप्ता जी मुख्य अतिथि बन कर उपस्थित रहे

अशोक तनवर जी एक्स कांग्रिस प्रेसिडेंट ओफ़ पार्लमेंट आप में नयी सोच की लहर ले कर आए है उनका कहना है संगर्श आम आदमी का ही रहता है और आम आदमी ही हमारे साथ जुड़ा है और मैं आम आदमी का शुरू से ही सिपाही rha हूँ आज मैं केजरीवाल जी के नेत्रत्व में आम आदमी की संगर्श की लड़ाई लड़ने के लिए तयार हूँ।

सुनील कुमार जी ने जनता का प्यार देखकर कहा आप लोग ही पार्टी की रीढ़ की हड्डी हो आज का सम्मेलन का मक़सद पार्टी को मज़बूत बनाना है और पार्टी मज़बूत आपके साथ ही बनेगी
उन्होंने कहा के पार्टी का बसंती रंग शहीद भगत सिंह जी की पहचान बताता है और नीला रंग बाबा साहिब अम्बेडकर जी संबिदान के निर्माता इन दोनो रंगो के प्रतीक के रूप में आम आदमी पार्टी आपके लिए काम करेगी। आज बराष्टाचार की वजह से यहाँ ना एक विद्यालय ना एक हस्पताल ना रोज़गार ना बिजली का समादन हो पा rha है जिसकी वजह लोग सोचते है दिल्ली में रहकर अच्छा जीवन वतीत कर पाएँगे पर अब आपको यही सुभीदायें आपके हरियाणा में ही दी जाएँगी। आम आदमी पार्टी सत्ता पे बैठने के लिए संगर्श नही करती आज की व्यवस्ता को बदलने के लिए संगर्श करती है।

पंकज गुप्ता जी पार्टी के राष्ट्रिये सचिव जी ने कहा पार्टी की पकड़ हरियाणा में भी पंजाब और दिल्ली जैसी ही होगी। पार्टी का जनम बराष्टाचार को खतम करने के लिए हुआ और इसे खतम करने करने के आप लोगों का ही साथ चाहिए।

इसी दोरान सुशीला कटारिया जी ने जनता का साथ देखकर उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी 90 के 90 सांसद में जीत हासिल करेगी जनता का साथ और प्यार पार्टी के साथ ऐसा ही बना रहे इसके लिए पार्टी हमेशा आम आदमी की सेवा में हाज़िर रहेगी।

सम्मेलन में ज़िला अध्यक्ष मुकेश डागर जी, महिला ज़िला अध्यक्ष मंजु सांक्ला जी, बादशाहपुर अध्यक्ष सारिका वर्मा जी, विजेंदर जिंदल जी और लखपत कटारिया जी भी शामिल रहे

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading