Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

अभिभावक बच्चों को दिलाएं एजुकेशन, स्कूल अपग्रेड मेरी टेंशन: जरावता

30

अभिभावक बच्चों को दिलाएं एजुकेश, स्कूल अपग्रेड मेरी टेंशन: जरावता

एमएलए एडवोकेट सत्यप्रकाश जरावता की छात्रों को एक और सौगात

पटौदी क्षेत्र के ही गांव नाहरपुर का स्कूल करवाया 12 वीं तक अपग्रेड

हरियाणा में सबसे अधिक सरकारी स्कूल पटौदी हलके में ही अपग्रेड हुए
 
फतह सिंह उजाला
पटौदी। 
अभिभावक अपने बच्चों का सरकारी स्कूलों में ही एडमिशन कराकर एजुकेश दिलाएं । स्कूलों को अपग्रेड कराने की टेंशन मेरी है। आज हरियाणा में सरकारी शिक्षा और शिक्षा के संसाधन , प्राइवेट स्कूलों को जबरदस्त टक्कर दे रहे है। सरकारी स्कूलों में औसत परीक्षा परिणाम भी प्राइवेट स्कूलों से बेहतर आ रहे हैं। जब से पटौदी के लोगों ने एमएलए बनाया है, तब से पटौदी क्षेत्र के इतिहास में सबसे ज्यादा स्कूल अपग्रेड कराये गए है । बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव सहित सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं। यह बात पटौदी के एमएलए एडवोकेट सत्यप्रकाश जरावता ने बुधवार को गांव नाहरपुर के सरकारी स्कूल के कक्षा 12 वीं तक अपग्रेडशन के मौके पर आयोजित समारोह में कही।

एमएलए एडवोकेट जरावता ने अपने संबोधन में कहा कि जिस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मैं राजनीति में आया और क्षेत्र के लोगो ने साथ दिया , उस लक्ष्य को पूरा करना मेरा परम धर्म है । गरीब से गरीब व्यक्ति को शिक्षा प्राप्त हो सके और इसी कड़ी में सीएम मनोहर लाल खट्टर का सहयोग मुझे हमेशा मिलता रहा और ये इसी का नतीजा है जो पटौदी के दर्जन भरं स्कूल अपग्रेड हो चुके है । यह कार्य शिक्षा के क्षेत्र में अपने आप में एक रिकॉर्ड भी है । उन्होंने कहा की स्कूल के बाद कॉलेज के लिए हमारे बच्चो को गुरुग्राम के चक्कर नहीं काटने पड़ेंबे, इसके लिए भी मानेसर कॉलेज के लिए प्रयासरत हूँ । ताकि आम लोग अपने बच्चो को पढ़ा लिखाकर कामयाब इंसान बना सके । बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जिनकी गुरूवार कोे जयंती भी है , उन्होंने कहा था “शिक्षा उस शेरनी का दूध है जो पिएगा वो दहाड़ेगा”।

पटौदी क्षेत्र के गांव नाहरपुर के सरकारी स्कूल के अपग्रेड (12वीं तक) होने पर गांव की सरदारी की तरफ से पटौदी के एमएलए एडवोकेट सत्यप्रकाश जरावता का नागरिक अभिनंदन किया गया। जिसमें गांव की सरदारी ने एमएलए जरावता को पगड़ी बांधकर व  फूल माला से सम्मान किया । ग्रामींणों ने गांव में चल रहे विकास कार्यों के लिए उनका धन्यवाद किया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चो ने विधायक सत्यप्रकाश जरावता के सम्मान में प्रस्तुतिय दी ।

उन्होंने कहा कि पहले के समय में जब हमारे पूर्वज कोई नया गाँव बसाते थे, तो सबसे पहले वह पानी की सुविधा देखते थे। इसीलिए गाँव को नदियों के किनारे बसाते थे ।  लेकिन आज के समय में हमारे यहाँ पानी की बहुत किल्लत है और इसका समाधान करने के लिए 33 गाँव के लिए नहरी आधारित पीने का पानी की योजना का काम भी चल रहा है । कुछ जगहों पर पाइप लाइन का काम पूरा हो गया है और कुछ जगह अब काम चल रहा है । मेरा प्रयास है कि आने वाले एक साल में सभी गाँवो में पीने का पानी, सिविर लाइन, बिजली इत्यादी किसी प्रकार की समस्या ना रहे। अंत में सभी गांववासियों ने एमएलए जरावता का स्कूल अपग्रेड करवाने के लिए धन्यवाद किया । इस मोके पर नाहरपुर गाँव के सरपंच विजयपाल, देवेन्द्र मंडल अध्यक्ष, सरपंच सुन्दरलाल, ओमप्रकाश पूर्व सरपंच मानेसर, दयाराम चेयरमैन, प्रदीप सरपंच नौरंगपुर, अजित पूर्व पार्षद, प्रवीन यादव युवा मोर्चा अध्यक्ष मंडल मानेसर, केशव नाहरपुर, मनोज नाहरपुर मंडल उपाध्यक्ष मानेसर. रिंकू नाहरपुर, प्रेम नाहरपुर, गाँव की सरदारी, शिक्षा विभाग व निगम के अधिकारी मौजूद रहे।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading