गुजरात मे पेपर लीक, लाखों बच्चो के भविष्य से खिलवाड़, बिहार की गैंग ने करवाया पेपर लीक, अब तक 16 लोगों की गिरफ्तारी, विपक्ष हमलावर
गुजरात मे पेपर लीक, लाखों बच्चो के भविष्य से खिलवाड़, बिहार की गैंग ने करवाया पेपर लीक, अब तक 16 लोगों की गिरफ्तारी, विपक्ष हमलावर
गुजरात में एक बार फिर से पेपर लीक होने की घटना सामने आई. जिसके बाद जूनियर क्लर्क भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया गया. पेपर लीक होने से छात्रों में भारी आक्रोश दिखा और जगह-जगह विरोध प्रदर्शन भी हुए. गुजरात एटीएस और गुजरात क्राइम ब्रांच की टीम ने 16 परीक्षा माफियाओं को गिरफ्तार किया है. इनमें बिहार के सात लोग हैं. मुख्य साजिशकर्ता भास्कर चौधरी बिहार का है. पटना के पुनाईचक का कमलेश कुमार, मो. फिरोज, बेगूसराय के लखमिनियां का मुरारी कुमार, नालंदा के हिलसा का मुकेश कुमार, लखीसराय का प्रभात और मुजफ्फरपुर का मिंटू शामिल है.
शातिरों में गुजरात के 6, दिल्ली और ओडिशा के 1-1 अभियुक्त है. 29 जनवरी को गुजरात पंचायत सेवा चयन बोर्ड के जूनियर क्लर्क की परीक्षा थी. परीक्षा से पहले की प्रश्नपत्र लीक हो गया. गुजरात एटीएस ने भास्कर चौधरी और उसके गिरोह को गुजरात से गिरफ्तार कर लिया. परीक्षा का पेपर 13 दिन पहले 16 जनवरी को ही हैदराबाद की प्रिंटिंग प्रेस से लीक हो गया था.
गुजरात पुलिस की माने तो प्रिंटिंग प्रेस के लेबर जीत नायक ने पेपर लीक किया. जीत ने ओडिशा में रहने वाले प्रदीप नायक को इसे बेचा. प्रदीप ने सरोज से सपंर्क किया. सरोज ने बेगूसराय के मुरारी कुमार को पेपर दिया और मुरारी ने मुजफ्फरपुर के मिंटू राय को दे दिया. मिंटू ने भास्कर चौधरी को उपलब्ध करा दिया. सूत्रों की माने तो मिंटू राय के साथ साथ पटना में नामजद रहे बिजेंद्र गुप्ता, उज्जवल, अभिषेक आनंद सहित पांच अन्य लोग शामिल हैं.
Comments are closed.