जयपुर: एग्जाम से 15 मिनट पहले Social Media पर फिर आया पेपर, यूनिवर्सिटी ने कहा- किसी की शरारत.
जयपुर: राजस्थान यूनिवर्सिटी की परीक्षा में पारदर्शिता पर फिर सवाल उठे हैं। मंगलवार को थर्ड ईयर भूगोल का पेपर परीक्षा से पहले सोशल मीडिया पर आने का मामला सामने आया है। लेकिन यूनिवर्सिटी प्रशासन ने पेपर बाहर आने से इनकार किया है।
यूनिवर्सिटी का कहना है कि कुछ शरारती तत्वों की और से भ्रम फैलाया जा रहा है। छात्रों का कहना है कि सुबह सात बजे से पहले भूगोल का पेपर उनके वाट्सऐप ग्रुपों में आ गया था। पेपर इस तरह से काटकर भेजा कि उसमें कोई सीरियल नंबर नहीं दिख रहा है। वायरल पेपर में जो प्रश्न दिख रहे है वे ही परीक्षा में आए पेपर से मिल रहे है।
Comments are closed.