पंचमुखी हनुमान की मंत्र उच्चारण के बीच विधि विधान से प्राण प्रतिष्ठा
पंचमुखी हनुमान की मंत्र उच्चारण के बीच विधि विधान से प्राण प्रतिष्ठा
प्राण प्रतिष्ठा से पहले हेली मंडी नगर पालिका क्षेत्र में निकाली गई शोभा यात्रा
श्रद्धालु भगवा ध्वज लिए शोभा यात्रा में भजनों पर झूम कर नाचते रहे
शिव तांडव की झांकी शोभा यात्रा में बनी रही आकर्षण का केंद्र
फतह सिंह उजाला
पटौदी 6 मार्च । भारतीय सनातन संस्कृति और सामाजिक संरचना में मंदिरों और पूजा स्थलों का विशेष महत्व रहा है । जहां-जहां भी आवासीय क्षेत्र हैं, वहीं पर ही श्रद्धा के मुताबिक देवस्थल भी बनाए जाते हैं । इसी कड़ी में पटौदी जाटोली मंडी नगर परिषद के हेली मंडी इलाके की शिव कॉलोनी में नवनिर्मित शिव मंदिर में पंचमुखी हनुमान सहित अन्य देव प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा मंत्र उच्चारण के बीच विधि विधान से की गई।
देव प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रतिष्ठित किए जाने वाले सभी देवी देवताओं की प्रतिमाओं की हेली मंडी इलाके के विभिन्न बाजार और वार्ड सहित मोहल्लों से नगर परिक्रमा कराई गई। इस दौरान श्रद्धालु भक्तजन शोभायात्रा में भजनों की धुन पर गुलाल अबीर उड़ाते हुए मस्ती से नाचते चलते रहे। शोभा यात्रा में भगवान शिव शंकर की झांकी और भगवान शिव के गण बने कलाकारों के द्वारा भगवान शिव का तांडव नृत्य किया जाना श्रद्धालुओं सहित आम जनमानस के बीच आकर्षण का केंद्र बना रहा। शोभा यात्रा के दौरान जगह-जगह श्रद्धालुओं के द्वारा देव प्रतिमाओं को नमन करते हुए आशीर्वाद लिया गया।
बुधवार को प्रातः शिव कॉलोनी हेलीमंडी के शिव मंदिर में देव प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा से पहले हवन यज्ञ में आहुतियां अर्पित की गई। इस मौके पर विशेष रूप से रमेश गर्ग सेठी, पूर्व सरपंच करण सिंह चौहान, अनिल कुमार, प्रताप सिंह पवार, उपदेश चौहान, हरि सिंह चौहान, भाई मानसिंह, पवन सिंगला, मास्टर रघुवीर सिंह, अनिल शर्मा सहित सैकड़ो की संख्या में महिला और पुरुष श्रद्धालु मौजूद रहे। हवन यज्ञ में पूर्ण आहुति अर्पित करने के उपरांत शिव मंदिर में मंत्र उच्चारण के बीच विधि विधान के साथ में पंचमुखी हनुमान शिव परिवार राधा कृष्ण और शेरावाली की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा की गई । प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत देव प्रतिमाओं की महा आरती करते हुए इस मौके पर पहुंचे सभी श्रद्धालुओं के लिए भंडारा का प्रसाद वितरित किया गया
Comments are closed.