इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग-मुख्यांश ..
इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग-मुख्यांश ..
📝आज दिनांक 👉
📜 18 अप्रैल 2022
सोमवार
🏚नई दिल्ली अनुसार🏚
🇮🇳शक सम्वत- 1944
🇮🇳विक्रम सम्वत- 2079
🇮🇳मास- वैशाख
🌓पक्ष- कृष्णपक्ष
🗒तिथि- द्वितीया – 19:25 तक
🗒पश्चात्- तृतीया
🌠नक्षत्र- विशाखा – 27:39 तक
🌠पश्चात्- अनुराधा
💫करण- तैतिल – 08:46 तक
💫पश्चात्- गर
✨योग- सिद्धि – 20:23 तक
✨पश्चात्- व्यतीपात
🌅सूर्योदय- 05:53
🌄सूर्यास्त- 18:48
🌙चन्द्रोदय- 20:41
🌛चन्द्रराशि- तुला – 22:08 तक
🌛पश्चात्- वृश्चिक
🌞सूर्यायण – उत्तरायण
🌞गोल- उत्तरगोल
💡अभिजित- 11:54 से 12:46
🤖राहुकाल- 07:30 से 09:07
🎑ऋतु- वसन्त
⏳दिशाशूल- पूर्व
✍विशेष👉
🔅आज सोमवार को 👉 वैशाख बदी द्वितीया 19:25 तक पश्चात् तृतीया शुरु , आश द्वितीया व्रत , आसों दोज , सर्वार्थसिद्धियोग / कार्यसिद्धियोग 27:38 से सूर्योदय तक , यमघण्ट योग सूर्योदय से 27:38 तक , शुक्र पूर्वभाद्रपद नक्षत्र में 20:09 पर , “हरियाणा एजुकेशनल अपडेट ” फेसबुक पेज ज्वाइन कर इस पंचांग को डारेक्ट हमसे प्राप्त करें , मेला महावीर जी समाप्त , भगवान पार्श्वनाथ जी गर्भकल्याणक ( जैन , बैशाख कृष्ण द्वितीया ) , श्री तात्या टोपे शहीदी दिवस व विश्व पुरातत्व ( विरासत /धरोहर ) दिवस।
🔅कल मंगलवार को 👉 वैशाख बदी तृतीया 16:40 तक पश्चात् चतुर्थी शुरु , संकष्टी /अंगारकी श्री गणेश चतुर्थी व्रत , विघ्नकारक भद्रा 06:02 से 16:39 तक , मूल संज्ञक नक्षत्र 25:39 से , राजयोग सूर्योदय से 16:39 तक , श्री दुर्गादेवी रथोत्सव , व्यतीपात पुण्यम् , श्री अनन्त लक्ष्मण कन्हेरे शहीदी दिवस , भारत द्वारा उपग्रह क्षेत्र में प्रवेश दिवस (1975) , विश्व लीवर दिवस व BICYCLE DAY.
🎯आज की वाणी👉
🌹
य ईर्षुः परवित्तेषु
रूपे वीर्ये कुलान्वये।
सुखसौभाग्यसत्कारे
तस्य व्याधिरनन्तकः।।
★महाभारतम् उद्योगपर्व ३४-४२
अर्थात्👉
जो दूसरों के धन, रूप, पराक्रम, कुलीनता, सुख, सौभाग्य और सम्मान पर डाह करता है, उसका यह रोग असाध्य है।
Comments are closed.