इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग-मुख्यांश ..
इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग-मुख्यांश ..
📝आज दिनांक 👉
📜 09 अप्रैल 2022
शनिवार
🏚नई दिल्ली अनुसार🏚
🇮🇳शक सम्वत- 1944
🇮🇳विक्रम सम्वत- 2079
🇮🇳मास- चैत्र
🌓पक्ष- शुक्लपक्ष
🗒तिथि- अष्टमी – 25:25 तक
🗒पश्चात्- नवमी
🌠नक्षत्र- पुनर्वसु – 28:31 तक
🌠पश्चात्- पुष्य
💫करण- विष्टि-12:18 तक
💫पश्चात्- बव.
✨योग- अतिगण्ड-11:23 तक
✨पश्चात्- सुकर्मा
🌅सूर्योदय- 06:02
🌄सूर्यास्त- 18:43
🌙चन्द्रोदय- 11:33
🌛चन्द्रराशि- मिथुन-21:51 तक
🌛पश्चात्- कर्क
🌞सूर्यायण – उत्तरायण
🌞गोल- उत्तरगोल
💡अभिजित- 11:57 से 12:48
🤖राहुकाल- 09:12 से 10:48
🎑ऋतु- वसन्त
⏳दिशाशूल- पूर्व
✍विशेष👉
🔅आज शनिवार को 👉 चैत्र सुदी अष्टमी 25:25 तक पश्चात् नवमी शुरु , नवरात्रि का आठवाँ दिन – श्री महागौरी व्रत / पूजन , श्री दुर्गाष्टमी , भवानी उत्पत्ति , श्री महाष्टमी व्रत (अष्टमी का हवनादि आज ही करें ) , श्री अशोकाष्टमी , अशोक कलिका प्राशन , श्री अन्नपूर्णा परिक्रमा समाप्त 25:25 बजे , महानिशा पूजा (आज श्रेष्ठ ) , श्री अष्टभुजी दुर्गा शक्तिपीठ (दुर्गा मन्दिर) किदवई नगर कानपुर में महामाया श्री विद्या राज राजेश्वरी त्रिपुर सुन्दरी एवं श्रीयंत्र का अभिषेक व अर्चन , विघ्नकारक भद्रा 12:18 तक , सर्वदोषनाशक रवि योग 28:31 से , इस पंचांग को डारेक्ट हमसे प्राप्त करने के लिए “हरियाणा एजुकेशनल अपडेट ” फेसबुक पेज ज्वाइन करें , मेला मनसादेवी ( हरियाणा ) , मेला बाहुफार्ट ( जम्मू – कांगड़ा देवी ) , मेला नैनादेवी ( हिमाचल प्रदेश ) , श्रीमती जया बच्चन जन्म दिवस , श्री राहुल सांकृत्यायन जयन्ती व पराक्रम / शौर्य दिवस 1965 ( केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ) ।
🔅कल रविवार को 👉 चैत्र सुदी नवमी 27:17 तक पश्चात् दशमी शुरु , श्री रामनवमी व्रत (सबका ) , नवरात्रि का नौवाँ दिन – श्री सिद्धिदात्री व्रत / पूजन , श्री दुर्गानवमी , अयोध्या परिक्रमा / दर्शन – पूजन , नवमी का हवनादि आज ही करें , चैत्र नवरात्र समाप्त , ज्वारे श्री दुर्गा नवमी , सर्वदोषनाशक रवि योग जारी , सर्वार्थसिद्धियोग / कार्यसिद्धियोग सूर्योदय से , रविपुष्य योग सूर्योदय से अगले दिन सूर्योदय तक , पुष्पांजलि व्रत पूर्ण ( जैन ) , मेला महावीर जी प्रारम्भ , मेला मनसादेवी समाप्त ( हरियाणा ) , तारा जयन्ती , श्री स्वामी नारायण जयन्ती , श्री राम – जन्म महोत्सव / रामावतार (मध्यान्ह कर्क लग्न में ) , श्री घनश्याम दास बिडला जयन्ती , श्री नारायण राणे जन्म दिवस , श्री प्रेम कुमार धूमल जन्म दिवस , डॉ नौतम भट्ट जयन्ती , श्री मोरारजी देसाई स्मृति दिवस , डॉ डोनवा डेथवेल्सन लापांग स्मृति दिवस , श्री बीरबल साहनी स्मृति दिवस , जल संसाधन दिवस , विश्व होम्योपैथी दिवस (डॉ सेमुअल हेनीमैन जयन्ती) व विश्व होम्योपैथिक जागरूकता सप्ताह ( 10 से 16 अप्रैल )।
🎯आज की भक्ति👉
🌹
श्वेते वृषे समारूढा
श्वेताम्बरधरा शुचिः।
महागौरी शुभं दद्याद्
महादेवप्रमोददा ॥
भावार्थ
सफेद बैल पर सवार, सफेद परिधान पहने, साक्षात् पवित्रता का स्वरूप और महादेव शिवजी को अत्यन्त प्रसन्नता देने वाली महागौरी भक्तों को सदैव शुभ फल देती हैं तथा अशुभ कार्यों से बचाती हैं।
Comments are closed.