गुरुग्राम पुलिस द्वारा पुलिस लाईन में पेंटिंग प्रतियोगिता
गुरुग्राम पुलिस द्वारा पुलिस लाईन में पेंटिंग प्रतियोगिता
पुलिसकर्मियों के परिवारों से कुल 34 बच्चों ने भाग लिया
प्रतियोगिता के विजेता को पुरस्कार देकर सम्मानित किया
डॉ. कविता, एसीपी पूर्व, गुरुग्राम की देखरेख में आयोजन
फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम। पुलिस झंडा दिवस की श्रृंखला में 21 से 31 अक्टूबर तक में गुरुग्राम पुलिस द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस अवसर पर बुधवार को गुरुग्राम पुलिस द्वारा पुलिस लाईन, गुरुग्राम में एक पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। डॉ. कविता, सहायक पुलिस आयुक्त पूर्व, गुरुग्राम की देखरेख में आयोजित इस पेंटिंग प्रतियोगिता में गुरुग्राम पुलिस लाईन में रहने वाले पुलिसकर्मियों के परिवारों से कुल 34 बच्चों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को श्रीमती अंशु सिंगला पुलिस उपायुक्त मुख्यालय द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस लिये मनाते है पुलिस शहीदी दिवस
इस आयोजन के दौरान उपस्थित रहे बच्चों व लोगों को अपनी ड्यूटी करते हुए अपने प्राण न्योछावर करने वाले पुलिसकर्मियों/अधिकारियों के बारे में बताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई तथा उन्हें बताया गया कि ’क्यो मनाया जाता है पुलिस शहीदी दिवस। गौरतबल है कि 21 अक्तूबर 1959 को भारत-तिब्बत सीमा पर लद्दाख के क्षेत्र में केन्द्रीय रिर्जव पुलिस बल के दस जवान सीमा पर गश्त करते समय चीनी सैनिकों द्वारा घात लगा कर किए गए हमले का शिकार हुए थे। तभी से 21 अक्तूबर को पुलिस शहीदी दिवस के रूप में मनाने की परम्परा आरम्भ हुई थी। तब से आज तक देश में लगभग 35000 पुलिसकर्मियों ने कर्त्तव्य की वेदी पर सर्वाेच्च बलिदान दिया है। इन वीर सपूतों की कर्मभूमि कश्मीर की पहाड़ियों से लेकर नागालैंड और मणिपुर के घने जंगलों तक व चम्बल के बीहड़ों से लेकर कच्छ के रण तक रही है। इन्होंने हर समय आतंकवादियों, उग्रवादियों, अपराधियों व असमाजिक तत्वों से निपटते हुए भारत के जनमानस और भारत माता की सेवा की है। इनमें केन्द्र पुलिस संगठन के तहत कार्यरत बल जैसे भारत तिब्बत सीमा बल, सी.आर.पी.एफ., सी.आई.एस.एफ. तथा बी.एस.एफ. के जवान भी शामिल हैं।
साईबर अपराधों के बारे में किया जागरूक
इस दौरान उपस्थित लोगों व बच्चों को विभिन्न प्रकार से होने वाले साईबर अपराधों के बारे में बताते हुए यह भी जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। इस आयोजन में डीसीपी मुख्यालय और एसीपी ईस्ट द्वारा बताया गया कि साईबर ठग बिजली बिल के भुगतान, बिल कम करने, लॉटरी निकलने का प्रलोभन, ऑनलाईन प्रीमियम भुगतान में छूट, बीमा पॉलिसी में छूट इत्यदि प्रकार के विभिन्न प्रलोभन देकर, ईमेल, टेक्स्ट मैसेज, व्हाट्सएप मैसेज के माध्यम से लिंक भेजकर या व्हाट्सएप, फेसबुक इत्यादि सोशल साइट्स को माध्यम से सेक्सटॉर्शन/धमकी देकर ठगी करते है। इस प्रकार की ठगी से सावधान रहना आवश्यक है के बारे में बताते हुए जगरूक किया गया।
Comments are closed.